advertisement
किसी भारतीय खिलाड़ी को गाली सुननी पड़ी तो किसी को नस्लीय कमेंट. एक के बाद एक अनुभवी खिलाड़ी चोटिल होते गए. इतने कि इंजर्ड 11 बन जाए. लेकिन टीम इंडिया फिर भी जीत गई. चौथे टेस्ट और सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हारना पड़ा. ये भारत की संपूर्ण जीत है. मैदान और मानसिक जीत दोनों. आदत के मुताबिक ऑस्ट्रलिया ने इस सीरीज में हर सही गलत हर हथियार चलाया लेकिन आखिर कुछ काम न आया. ये जीत इतनी खास क्यों है जरा समझ लीजिए.
चैनल सेवन से बातचीत के दौरान सुनील गवास्कर ने कहा है कि यह इंडियन क्रिकेट के लिए एक चमत्कार और चमात्कारिक घटना जैसा है. यंग इंडिया ने जिस तरह से इस सीरीज को फिनिश किया है वह किसी सपने के पूरा होना जैसा है. यंग इंडिया ने यह साबित कर दिया है कि वह डरते नहीं हैं. यह पूरा टूर युवाओं के नाम रहा है. इनसे क्या शानदार प्रदर्शन देखने को मिला.
दरअसल ये जीत भरोसा दिलाती है कि हम लंबे समय तक जीतते रहेंगे. हमारी अगली टीम भी तैयार खड़ी है. दरअसल इस सीरीज में एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल होते गए फिर उनकी जगह जो आए वो तुलनात्मक रूप से कम अनुभव वाले थे. बावजूद इसके युवा और अनुभवहीन खिलाड़ियों ने सीरीज में कब्जा जमाया. नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, वाशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल ने तो इस सीरीज में अपने डेब्यू मैच खेले हैं. लेकिन इनका प्रदर्शन देखकर यह बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता है कि ये अनुभवहीन खिलाड़ी हैं. युवा शार्दुल ठाकुर और रिषभ पंत ने भी शानदार खेल दिखाया है.
गाबा ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी अजेय किले से कम नहीं था. 1988 से अब तक यहां ऑस्ट्रेलिया ने हार का स्वाद नहीं चखा था. लेकिन पांचवें दिन जिस तरह से टीम इंडिया ने बल्लेबाजी की उससे कंगारु धूल चाटने को मजबूर हो गए.
ब्रिसबेन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 328 रनों का लक्ष्य हासिल कर टीम इंडिया ने इतिहास रचा है. इस मैदान पर किसी भी टीम ने इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं किया था. इससे पहले 1951 में वेस्टइंडीज ने 236 रनों का पीछा किया था.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है. भारत ने इससे पहले साल 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 403 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल किया था वहीं 2008 में चेन्नई में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 387 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में कामयाबी हासिल की थी.
ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज में दी मात
ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीतने वाला पहला एशियाई देश बन गया है भारत. हमारे अलावा अब तक कोई एशियाई देश यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सका है.
गाबा जीतने के बाद ताजा टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल के आंकड़ों के मुताबिक टीम इंडिया सूची में 430 अंकों के साथ टॉप पर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)