advertisement
पाकिस्तान (Pakistan) इन दिनों बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में बाढ़ से अब तक 1300 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और लाखों लोग इससे प्रभावित हैं. लेकिन इस भीषण आपदा के बीच पाकिस्तान ने रविवार, 5 सितंबर को एशिया कप (Asia Cup 2022) में भारत के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज करके अपने देश को खुश होने का मौका दिया है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने इसे थोड़ा आगे बढ़ाते हुए जीत को पाकिस्तान में बाढ़ प्रभावित लोगों को समर्पित कर दिया.
भारत के खिलाफ T20I इतिहास में पाकिस्तान ने सबसे बड़े स्कोर का पीछा करके जीत हासिल की. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इसपर अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट करके मोहम्मद रिजवान और मोहम्म्द नवाज की प्रशंसा की.
उन्होंने भारत पर मिली जीत उन लोगों को भी समर्पित की, जो इन दिनों पाकिस्तान में बाढ़ की स्थिति के कारण काफी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं.
बाबर ने जीत के बाद ट्वीट किया, "अल्हम्दुलिल्लाह - चैंपियन टीम ने नेल-बाइटिंग गेम में जीत हासिल की. मोहम्मद रिजवान और नवाज की शानदार पारी, यह उन सभी लोगों के लिए है जो हमारे पाकिस्तान में बाढ़ से लड़ रहे हैं."
भारत पर जीत के साथ ही पाकिस्तान ने फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है. अब उनका सामना अफगानिस्तान (7 सितंबर) और श्रीलंका (9 सितंबर) से होगा. भारत को भी इन्हीं दो टीमों से खेलना है. सुपर 4 में टॉप की 2 टीमें फाइनल के लिए क्वलाफाई करेंगी.
पाकिस्तान ने मैच में 182 रनों के लक्ष्य का पीछा 19.5 ओवर में करके जीत दर्ज कर ली. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मैच था. पहला मैच भारत ने जीता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)