advertisement
बीसीसीआई ने अगले महीने यूएई (UAE) में होने वाले T-20 वर्ल्ड कप (T 20 World Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) की घोषणा कर दी.
भारतीय टीम में 15 खिलाड़ियों को मेन टीम में जगह मिली है जबकि तीन खिलाड़ियों को एक्स्ट्रा के तौर पर रखा गया है, साथ ही महेंद्र सिंह धोनी बतौर मेंटर टीम के साथ जुड़ेंगे.
सलेक्टर्स ने बड़ा फैसला लेते हुए यजुवेंद्र चहल और शिखर धवन को टीम से बाहर रखा है. हाल ही में हुए श्रीलंकाई दौरे पर भी चहल का प्रदर्शन अच्छा रहा था और वो भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज माने जाते हैं, लेकिन T20 वर्ल्ड कप के लिए अंतिम 15 में इनकी जगह नहीं बन पाई.
चर्चा अश्विन को लेकर के भी थी कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में शुरुआती चार मैचों में मौका न मिलने के बाद क्या उन्हें T-20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जाएगा. सलेक्टर्स ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए अश्विन को टीम में शामिल किया है.
मेन टीम - विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी
एक्स्ट्रा- बीसीसीआई ने तीन खिलाड़ियों को स्टैंड बाय पर रखा है इसमें श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चहर शामिल है.
ओपनर- ओपनिंग के लिए टीम में तीन खिलाड़ियों के नाम है. इसमें रोहित शर्मा, के एल राहुल और ईशान किशन शामिल हैं. हालांकि रोहित शर्मा और केएल राहुल के खेलने की संभावना ज्यादा है ईशान किशन को अभी बैठना पड़ सकता है.
नंबर 3, 4, 5 - तीसरे नंबर पर विराट कोहली, चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव और पांचवें पर ऋषभ पंत (विकेटकीपर) इनकी जगह फिक्स मानी जा रही है. इसमें बदलाव की संभावनाएं बहुत कम है.
नंबर 6, 7 - नंबर 6 पर हार्दिक पंड्या और 7 नंबर पर रविंद्र जडेजा को बतौर ऑलराउंडर खिलाया जा सकता है. क्योंकि रविंद्र जडेजा बॉलिंग के साथ एक बेहतर बैटिंग ऑप्शन भी हैं इसीलिए सातवें नंबर पर इनके खेलने की संभावना ज्यादा है.
नंबर 8 पर माथापच्ची- आठवें नंबर पर विराट कोहली के सामने सटीक खिलाड़ी चुनने की चुनौती होगी इस नंबर के लिए चार विकल्प टीम में है जिसमें राहुल चहर रविचंद्रन अश्विन वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल है. इन चारों में से किसी एक को ही इस नंबर पर खिलाया जा सकता है.
नंबर 9, 10, 11- भारतीय टीम के तीन तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की गेंदबाज़ी फॉर्म को देखते हुए इनकी जगह टीम में पक्की मानी जा रही है. इन तीनों को 9 10 और 11 नंबर पर खिलाया जा सकता है.
फैंस को सबसे ज्यादा हैरानी यजुवेंद्र चहल के टीम में शामिल न होने से हैं. इनका टीम में चयन लगभग पक्का माना जा रहा था. अपनी मिस्ट्री बॉलिंग के लिए फेमस चहल को दुबई की पिच पर मिस किया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)