advertisement
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने अगले महीने 17 अक्टूबर से यूएई-ओमान में शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप ( T-20 World Cup) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें आर अश्विन को तो शामिल कर लिया गया है, लेकिन शिखर धवन को पूरी टीम में जगह नहीं मिल पाई है.
चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी ने मुंबई में हुई बैठक के बाद टीम इंडिया का ऐलान किया. इस मीटिंग में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सेक्रेटरी जय शाह भी मौजूद थे.
महेंद्र सिंह धोनी इस T-20 वर्ल्ड कप में बतौर मेंटर भारतीय टीम के साथ होंगे.
टी 20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यों वाली टीम का ऐलान किया है. इसके अलावा 3 खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर रखा गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ICC सिर्फ 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का खर्चा उठाती है जबकि बाकी 3 खिलाड़ियों का खर्चा बीसीसीआई उठाएगी.
3 एक्स्ट्रा खिलाड़ी भेजने का फैसला कोरोना और प्लेयर्स के इंजर्ड होने की संभावना को देखते हुए लिया गया है.
कौन-कौन से खिलाड़ी है टीम में शामिल?
मेन टीम - विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
एक्सट्रा- श्रेयसअय्यर, शार्दूल ठाकुर, दीपक चहर
इससे पहले लगातार अश्विन को लेकर के अटकलें लगाई जा रही थी कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले 4 टेस्ट में मैदान पर उतरने का मौका न मिलने के बाद उन्हें T20 टीम में शामिल किया जाता है या नहीं. सिलेक्टर्स ने इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए अश्विन को टीम में शामिल किया है, जबकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की टीम से छुट्टी कर दी है.
इस बार T20 वर्ल्ड कप में खास बात ये है कि भारत का पहला ही मुकाबला पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को होगा. दोनों टीमें पिछली बार 16 जून 2019 को 50 ओवर्स वर्ल्ड कप में भिड़ी थी. अब लगभग 2 साल से भी ज्यादा समय के बाद दोनों टीमें दुबई के मैदान पर गेंद बल्ले से मुकाबला करेंगी.
भारत का दूसरा मैच 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ होगा जबकि 3 नवंबर को भारतीय टीम अफगानिस्तान से भिड़ेगी. इसके बाद सुपर 12 में क्वालीफाई करने वाली टीम (B-1) से भारत का मुकाबला 5 नवंबर को होगा.
इस बार T20 वर्ल्ड कप में कुल 45 मैच खेले जाएंगे. पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को जबकि फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)