Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL के बचे मैचों पर सौरव गांगुली ने कहा- “भारत में नहीं हो सकते”

IPL के बचे मैचों पर सौरव गांगुली ने कहा- “भारत में नहीं हो सकते”

IPL के स्थगित होने के बाद से ही ये सवाल उठ रहे हैं कि सीजन के बाकी बचे हुए मैच कहां होंगे.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
सौरव गांगुली
i
सौरव गांगुली
(फोटो: IANS)

advertisement

कोरोना वायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन को स्थगित कर दिया गया है. IPL के स्थगित होने के बाद से ही ये सवाल उठ रहे हैं कि सीजन के बाकी बचे हुए मैच कहां होंगे. क्या कोरोना वायरस की स्थिति संभलने के बाद मैच भारत में हो सकते है? इस सवाल पर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ कर दिया है कि बचे मैच भारत में नहीं होंगे.

स्पोर्ट्स्टार को दिए इंटरव्यू में गांगुली ने कहा, “भारत में कई और तरह की भी परेशानियां हैं, जिनमें 14 दिन क्वॉरन्टीन में रहना भी शामिल है. ये मुश्किल है. ये भारत में नहीं हो सकता.”

गांगुली ने कहा कि ये देखते हुए कि इंटरनेशनल कैलेंडर काफी भरा हुआ है, ये कहना जल्दबाजी होगी कि क्या वे इस साल के IPL को पूरा करने के लिए एक स्लॉट ढूंढ पाएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

श्रीलंका ने जाहिर की इच्छा

IPL 2021 के बाकी मैच कराने के लिए श्रीलंका ने इच्छा जाहिर की है. हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि श्रीलंका क्रिकेट ने आधिकारिक रूप से बीसीसीआई को अपने ग्राउंड उपलब्ध होने पर जानकारी दी है या नहीं. लेकिन श्रीलंका क्रिकेट के मैनेजमेंट समिति के चैयरपर्सन प्रोफेसर अर्जुना डी सिल्वा ने आईपीएल के बाकी बचे मुकाबलों को सितंबर में श्रीलंका में कराने की इच्छा जाहिर की है. श्रीलंका के पास कोलंबो, पलेकेल, सूरीयावेवा और दामबुला जैसे चार वेन्यू है.

श्रीलंका ने पिछले साल भी आईपीएल कराने की कोशिश की थी लेकिन BCCI ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को चुना था. कोरोना वायरस के कारण IPL 2020 के सभी मैच UAE में हुए थे.

सितंबर में हो सकते हैं बचे मैच?

BCCI बाकी मैचों को सितंबर में आयोजित करने पर विचार कर रहा है. हालांकि, BCCI की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, विंडो की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा है कि BCCI सीजन के बाकी बचे 31 मैचों के लिए सितंबर की विंडो पर तलाश रहा है. उन्होंने कहा, “सितंबर की विंडो पर विचार किया जा रहा है. उस समय भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज भी खत्म हो जाएगी और विदेशी खिलाड़ी टी-20 विश्व कप के लिए तैयार हो सकते हैं.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 May 2021,05:25 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT