Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मिताली और पोवार विवादः BCCI ने महिला टीम के कोच के लिए मांगे आवेदन

मिताली और पोवार विवादः BCCI ने महिला टीम के कोच के लिए मांगे आवेदन

महिला क्रिकेट टीम के कोच के लिए रेस में हैं ये तीन नाम

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
रमेश पोवार और मिताली राज
i
रमेश पोवार और मिताली राज
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

सीनियर खिलाड़ी मिताली राज और कोच रमेश पोवार के मतभेद जगजाहिर होने के बाद BCCI ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नये कोच के लिए आवेदन मांगे हैं. BCCI वह किसी अंतरराष्ट्रीय पुरूष क्रिकेटर को यह जिम्मेदारी सौंपना चाहता है.

बोर्ड के सूत्रों की माने तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को साबित कर चुके टॉम मूडी, डेव वॉटमोर और वेंकटेश प्रसाद ऐसे नाम हैं, जिन पर बोर्ड विचार कर रहा है.

यह पता चला है कि BCCI वेस्टइंडीज में हुए ICC महिला वर्ल्ड T-20 के दौरान टीम के सेमीफाइनल में हारने और मिताली और कोच पोवार के बीच मतभेद जैसी स्थिति फिर नहीं चाहता है. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिताली को बाहर रखने के कारण विवाद पैदा हुआ था. भारत को इंग्लैंड ने उस मैच में आठ विकेट से हराया.

मिताली राज ने कोच पोवार पर लगाए थे गंभीर आरोप

मिताली राज ने आरोप लगाया था कि टीम के कोच पोवार उन्हें बर्बाद करना चाहते हैं जबकि कोच ने उनके रवैये पर सवाल उठाये थे. पोवार की नियुक्ति अगस्त में हुई थी, जब तुषार अरोठे ने सीनियर खिलाड़ियों के साथ मतभेद के कारण पद छोड़ दिया था.

कोच पद के लिए होनी चाहिए ये योग्यता

  • BCCI ने इस पद के लिए जो अर्हताएं तय की हैं उसमें उम्मीदवार के पास किसी अंतरराष्ट्रीय टीम को एक सत्र तक कोचिंग देने का अनुभव होना या किसी टी20 फ्रेंचाइजी के साथ दो सत्र तक कोचिंग देने का अनुभव शामिल है
  • उम्मीदवार के पास, ‘‘ विभिन्न पृष्ठभूमि और संस्कृतियों के लोगों के साथ सामंजस्य बैठाने और बातचीत करने की क्षमता होनी चाहिए
  • उम्मीदवार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत या किसी अन्य देश का प्रतिनिधित्व किया हो या उसके पास कोचिंग में एनसीए लेवल ‘सी' का प्रमाण पत्र या इसी स्तर की किसी संस्था का प्रमाण पत्र और कम से कम 50 प्रथम श्रेणी मैचों का अनुभव होना चाहिए
  • यह नियुक्ति पूर्णकालिक होगी और अनुबंध दो साल के लिए होगा
  • उम्मीदवार की उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस पद के लिए 20 दिसंबर को मुंबई स्थित BCCI मुख्यालय में साक्षात्कर होगा.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला मूडी इस जरूरत के हिसाब से पूरी तरह से फिट बैठते है, जबकि प्रसाद ने किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुड़ने से पहले भारतीय टीम के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया है. वॉटमोर ने 1996 में श्रीलंका को एकदिवसीय क्रिकेट में वर्ल्ड चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभायी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT