advertisement
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के भावी अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार 16 अक्टूबर को कहा कि वह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर 24 अक्टूबर को चयनकर्ताओं से बात करेंगे.
गांगुली के आधिकारिक तौर पर अध्यक्ष बनने के एक दिन बाद 24 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम चुनी जाएगी. पहले यह चयन 21 अक्टूबर को होना था.
वर्ल्ड कप के बाद से धोनी टीम के साथ नहीं हैं. गांगुली ने कोलकाता में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा,
गांगुली से जब पूछा गया कि क्या क्रिकेटर इतना लंबा ब्रेक ले सकता है तो पूर्व कप्तान ने कहा, "जब ऐसा हुआ तो मैं भूमिका में नहीं था. चयनकर्ताओं से मेरी पहली बैठक 24 को होनी है."
गांगुली 24 अक्टूबर को ही कप्तान विराट कोहली से भी पहली बार मुलाकात करेंगे.
बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन भरने के बाद कोलकाता लौटकर कहा था कि टीम इंडिया का हालिया प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा है, लेकिन कप्तान कोहली को बड़े टूर्नामेंट्स जीतने पर फोकस करना चाहिए.
भारत ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट नहीं जीता है. इस दौरान भारत को 2 बार फाइनल और 3 बार सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)