Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BCCI की खिलाड़ियों को चेतावनी, कोई खिलाड़ी विदेशी लीग में हिस्सा नहीं लेगा-रिपोर्ट

BCCI की खिलाड़ियों को चेतावनी, कोई खिलाड़ी विदेशी लीग में हिस्सा नहीं लेगा-रिपोर्ट

BCCI के अधिकारी ने बताया कि धोनी साउथ अफ्रीका टी20 लीग में मेंटर के रूप में भी हिस्सा नहीं ले सकते हैं.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली&nbsp;</p></div>
i

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली 

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने किसी भी भारतीय खिलाड़ी को विदेशी लीग में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी. पिछले दिनों खबर आई थी कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी साउथ अफ्रीका के आगामी लीग में सीएसके टीम के मेंटर की भूमिका निभा सकते है.

लेकिन अब बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी तब तक किसी विदेशी लीग में हिस्सा नहीं ले सकता, जब तक उसने बीसीसीआई से सारे संबंध खत्म न कर लिए हो.

अगले साल जनवरी में दो नई टी20 लीग शुरू हो रही है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका के आगामी लीग में छह आईपीएल टीमों के मालिकों ने फ्रेंचाइजी खरीदी है. वहीं यूएई से शुरू हो रही लीग में छह में से पांच टीमों के मालिक भारतीय हैं.

बीसीसीआई के अधिकारी का बयान

आईपीएल टीमें कुछ भारतीय खिलाड़ियों का इस्तेमाल इन विदेशी लीग में करना चाहती थी, जिसकी इजाजत नहीं मिली. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया कि

“यह स्पष्ट है कि घरेलू खिलाड़ियों सहित कोई भी भारतीय खिलाड़ी तब तक अन्य लीग में भाग नहीं ले सकता जब तक वह खेल के सभी रूपों से संन्यास नहीं ले लेता. अगर कोई खिलाड़ी इन आगामी लीगों में हिस्सा लेना चाहता है तो वह ऐसा तभी कर सकता है जब वह बीसीसीआई के साथ सभी संबंधों को खत्म कर दे.”

जब पूछा गया कि धोनी जैसे खिलाड़ी कोच या मेंटर के रूप इस तरह की लीग में हिस्सा ले सकते है, तब उन्होंने कहा, "तब वह सीएसके के लिए आईपीएल नहीं खेल सकते. उन्हें पहले यहां रिटायर होना होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कार्तिक को मांगनी पड़ी थी माफी

बीसीसीआई का साफ कहना है कोई भी खिलाड़ी तभी विदेशी लीगों में हिस्सा ले सकता है जब बीसीसीआई से उसके सारे संबंध खत्म हो गए हो. साल 2019 में भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के ड्रेसिंग रूम से कैरेबियन प्रीमियर लीग के मैच का मजा लिया था. जिसके बाद उन्हें बीसीसीआई के अनुबंध का उल्लंघन करने के लिए बिना शर्त माफी माफी मांगी पड़ी.

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक कार्तिक को मैच में शामिल होने से पहले बीसीसीआई की अनुमति लेनी चाहिए थी. कार्तिक ने अपने जवाब में कहा कि वह मैच देखने केकेआर के नए कोच ब्रेंडन मैकुलम के कहने पर गए थे और उन्हीं के कहने पर उन्होंने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की जर्सी पहनकर मैच देखा.

आपको बता दे कि केकेआर ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी अपनी टीम खरीद रखी है. कार्तिक उस वक्त आईपीएल में केकेआर के टीम का हिस्सा थे और ब्रेंडन मैकुलम टीम के कोच. जिस वजह से वह वहां पहुंचे थे.

विदेशी लीगों में आईपीएल का जलवा

साउथ अफ्रीका टी20 लीग में छह आईपीएल मालिकों ने अपनी टीम खरीदी है. जिसमें मुंबई इंडियन्स (एमआई), चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके), राजस्थान रॉयल्स (आरआर), दिल्ली कैपिटल्स (डीसी), सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के टीमों के मलिक शामिल है.

वहीं, यूएई टी20 लीग में छह में से पांच फ्रेंचाइजी भारतीय मालिकों ने खरीदी है. जिसमें में से तीन आईपीएल मालिक है. मुंबई इंडियन्स, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स ने यूएई टी20 लीग में निवेश किया है. जबकि कोलकाता नाईट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के मालिक पहले ही कैरेबियन प्रीमियर लीग में निवेश कर चुके है.

मुंबई इंडियन्स के दो नए टीम

मुंबई इंडियन्स ने साउथ अफ्रीका और यूएई टी20 लीग के लिए अपने टीमों के नाम भी घोषित कर दिए. उन्होंने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में हिस्सा ले रहे टीम का नाम “एमआई केप टाउन” रखा है. वहीं, यूएई टी20 लीग में “एमआई अमीरात” नाम की टीम हिस्सा लेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT