advertisement
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने किसी भी भारतीय खिलाड़ी को विदेशी लीग में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी. पिछले दिनों खबर आई थी कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी साउथ अफ्रीका के आगामी लीग में सीएसके टीम के मेंटर की भूमिका निभा सकते है.
लेकिन अब बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी तब तक किसी विदेशी लीग में हिस्सा नहीं ले सकता, जब तक उसने बीसीसीआई से सारे संबंध खत्म न कर लिए हो.
आईपीएल टीमें कुछ भारतीय खिलाड़ियों का इस्तेमाल इन विदेशी लीग में करना चाहती थी, जिसकी इजाजत नहीं मिली. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया कि
जब पूछा गया कि धोनी जैसे खिलाड़ी कोच या मेंटर के रूप इस तरह की लीग में हिस्सा ले सकते है, तब उन्होंने कहा, "तब वह सीएसके के लिए आईपीएल नहीं खेल सकते. उन्हें पहले यहां रिटायर होना होगा.
बीसीसीआई का साफ कहना है कोई भी खिलाड़ी तभी विदेशी लीगों में हिस्सा ले सकता है जब बीसीसीआई से उसके सारे संबंध खत्म हो गए हो. साल 2019 में भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के ड्रेसिंग रूम से कैरेबियन प्रीमियर लीग के मैच का मजा लिया था. जिसके बाद उन्हें बीसीसीआई के अनुबंध का उल्लंघन करने के लिए बिना शर्त माफी माफी मांगी पड़ी.
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक कार्तिक को मैच में शामिल होने से पहले बीसीसीआई की अनुमति लेनी चाहिए थी. कार्तिक ने अपने जवाब में कहा कि वह मैच देखने केकेआर के नए कोच ब्रेंडन मैकुलम के कहने पर गए थे और उन्हीं के कहने पर उन्होंने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की जर्सी पहनकर मैच देखा.
आपको बता दे कि केकेआर ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी अपनी टीम खरीद रखी है. कार्तिक उस वक्त आईपीएल में केकेआर के टीम का हिस्सा थे और ब्रेंडन मैकुलम टीम के कोच. जिस वजह से वह वहां पहुंचे थे.
साउथ अफ्रीका टी20 लीग में छह आईपीएल मालिकों ने अपनी टीम खरीदी है. जिसमें मुंबई इंडियन्स (एमआई), चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके), राजस्थान रॉयल्स (आरआर), दिल्ली कैपिटल्स (डीसी), सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के टीमों के मलिक शामिल है.
वहीं, यूएई टी20 लीग में छह में से पांच फ्रेंचाइजी भारतीय मालिकों ने खरीदी है. जिसमें में से तीन आईपीएल मालिक है. मुंबई इंडियन्स, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स ने यूएई टी20 लीग में निवेश किया है. जबकि कोलकाता नाईट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के मालिक पहले ही कैरेबियन प्रीमियर लीग में निवेश कर चुके है.
मुंबई इंडियन्स ने साउथ अफ्रीका और यूएई टी20 लीग के लिए अपने टीमों के नाम भी घोषित कर दिए. उन्होंने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में हिस्सा ले रहे टीम का नाम “एमआई केप टाउन” रखा है. वहीं, यूएई टी20 लीग में “एमआई अमीरात” नाम की टीम हिस्सा लेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)