advertisement
वर्ल्ड कप 2019 के लिए बीसीसीआई 15 अप्रैल को इंडियन क्रिकेट टीम के 15 खिलाड़ियों के चयन करेगी. ये 15 खिलाड़ी 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे. चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद इस स्कवाड पर अंतिम फैसला लेंगे. सोमवार को मुंबई में हुई एक मीटिंग में सीओए ने इस तारीख पर मुहर लगाई है.
फिलहाल भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में अपनी-अपनी टीम के लिए खेल रहे हैं. बीसीसीआई के चयनकर्ता उन सभी की परफॉर्मेंस पर करीब से नजर बनाए हुए हैं. टीम इंडिया के 11 खिलाड़ियों में कुछ पोजीशन्स पर अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि आईपीएल में जो बढ़िया परफॉर्म करेगा उसको लंदन का टिकट मिल सकता है.
पिछली कुछ सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट इस बात को लेकर काफी परेशान दिखा है कि चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए कौन आएगा. इस पोजीशन पर करीब 5 से 6 बल्लेबाजों को मौका देने के बाद भी कोई नाम फाइनल नहीं हो पाया है.
जिन दो नामों पर सबसे ज्यादा दांव लगाए जा रहे हैं वो हैं ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक. दोनों ने ही पिछली कुछ सीरीज में भारत के लिए वनडे में एवरेज बल्लेबाजी की है. जहां तक विकेटकीपिंग की बात है तो दोनों महेंद्र सिंह धोनी के सामने दूर-दूर तक नहीं टिकते.
पहले खबर थी कि बीसीसीआई 23 अप्रैल को वर्ल्ड कप के लिए स्कवाड का ऐलान करेगा. लेकिन सोमवार को हुई मीटिंग के बाद ये तय किया गया कि इसे 8 दिन पहले 15 अप्रैल को ही ऐलान किया जाएगा.
2019 वर्ल्ड कप इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ साउथैंप्टन में होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)