advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग को हिंदुस्तान का क्रिकेट त्योहार कहा जाता है. 2 महीने तक चलने वाली दुनिया की इस सबसे बड़ी लीग में हर बड़ा खिलाड़ी अपना जौहर दिखाता है. मनोरंजन के साथ- साथ आईपीएल एक से बढ़कर एक विवादों के लिए सुर्खियों में रहता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं आईपीएल के वो तमाम विवाद जो हर पेपर की हेडलाइन से लेकर न्यूज चैनलों में छाए रहे.
इस साल आईपीएल की शुरुआत होते ही दो बड़े विवादों ने खूब तूल पकड़ा. IPL के चौथे मैच में आर अश्विन ने जॉस बटलर को मैनकेडिंग से आउट किया. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर अश्विन की खूब किरकिरी हुई. नौबत यहां तक आ गई की आईपीएल चेयरमैन ने भी इस बात को लेकर नाराजगी जताई और लिखा-
दरअसल किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैंच में बटलर नॉन स्ट्राइक एंड पर थे. इससे पहले कि अश्विन गेंद फेंकते, बटलर क्रीज छोड़ दौड़ने लगे और अश्विन ने उन्हें रन आउट कर दिया. अश्विन की आलोचना इसलिए भी हो रही है, क्योंकि उन्होंने बटलर को चेतावनी भी नहीं दी.
यह भी पढ़ें: RCB vs DC: जीत-हार से अलग तस्वीरों में देखिए इस मैच के यादगार पल
आईपीएल इतिहास का सबसे शर्मनाक और झकझोर देने वाला विवाद रहा स्पॉट फिक्सिंग, जिसमें राजस्थान रॉयल्स के 3 खिलाड़ियों का नाम सामने आया. आईपीएल 6, 2013 में हुए इस मैच में तीन खिलाड़ियों पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा. इससे श्रीसंत, अंकित चौहान औरअजीत चंदेला का नाम सामने आया. इस मामले में इन तीनों खिलाड़ियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया, तभी से इन तीनों खिलाड़ियों के मैच खेलने पर आजीवन प्रतिबंध लगा हुआ है.
हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच मैदान में हुआ झगड़ा आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. 25 अप्रैल 2008 को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए इस मैच के दौरान हरभजन सिंह ने श्रीसंत को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद पूरी दुनिया ने श्रीसंत को बच्चों की तरह रोते हुए देखा. इस घटना के बाद हरभजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया. उन पर कई मैचों का प्रतिबंध और मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया.
यह भी पढ़ें: विराट के ‘लकी’ और ‘अनलकी’ कप्तान बनने में गेंदबाजों का रोल
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को 5 साल पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बैन कर दिया गया था. आईपीएल के दौरान साल 2012 में शाहरुख खान एक स्टेडियम स्टाफ के साथ बदतमीजी से पेश आए थे. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि शाहरुख खान शराब के नशे में वानखड़े स्टेडियम में आए और स्टाफ से झगड़ा किया, जिसके बाद उनपर वानखेड़े स्टेडियम में घुसने में पाबंदी लगा दी गई. शाहरुख खान पर कुल 5 साल का बैन लगा. हालांकि साल 2015 में उनसे ये बैन हटा लिया गया.
ये मामला भी आईपीएल के दौरान का है. ये बात है आईपीएल के 8वें सीजन की जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली डेयरडेविल्स का मुकाबला हो रहा था. जब दिल्ली की पारी खत्म हुई, तो विराट कोहली डक आउट के पास वीआईपी एरिया में चले गए और अनुष्का शर्मा को बुला लिया. दोनों के बीच करीब पांच मिनट तक बात चली. ये घटना नियम के विरुद्ध थी.
नियम के अनुसार किसी भी लाइव मैच के दौरान कोई भी खिलाड़ी या स्टाफ मैंबर आईसीसी की तरफ से नियुक्त अफसरों के अलावा किसी से बात नहीं कर सकता. इसलिए इस पर काफी विवाद हुआ था.
इंडियन प्रीमियर लीग को भारत में लाने वाले और उसे बुलंदियों तक पहुंचाने वाले ललित मोदी को बाहर किया जाना सबसे बड़े विवादों में से एक था. तीसरे सीजन के बाद ललित मोदी को आईपीएल से बाहर कर दिया गया. दरअसल उन पर मनी लॉन्ड्रिंग, वित्तीय अनियमित्ताओं, घूस देने और सट्टेबाजी के आरोप लगे, जिसके बाद वो आईपीएल से तो बाहर कर दिए गए.
यह भी पढ़ें: IPL 2019 में विराट कोहली को मिलेंगे कई ‘घर के भेदी’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)