Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्पॉट फिक्सिंग से लेकर विराट-अनुष्का तक IPL के 5 बड़े विवाद 

स्पॉट फिक्सिंग से लेकर विराट-अनुष्का तक IPL के 5 बड़े विवाद 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच की पांच बड़े विवाद 

स्मृति चंदेल
स्पोर्ट्स
Published:
 हम आपको बताने जा रहे हैं आईपीएल के वो तमाम विवाद जो हर पेपर की हेडलाइन से लेकर न्यूज चैनलों में छाए रहे.
i
हम आपको बताने जा रहे हैं आईपीएल के वो तमाम विवाद जो हर पेपर की हेडलाइन से लेकर न्यूज चैनलों में छाए रहे.
फोटो:Twitter 

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग को हिंदुस्तान का क्रिकेट त्योहार कहा जाता है. 2 महीने तक चलने वाली दुनिया की इस सबसे बड़ी लीग में हर बड़ा खिलाड़ी अपना जौहर दिखाता है. मनोरंजन के साथ- साथ आईपीएल एक से बढ़कर एक विवादों के लिए सुर्खियों में रहता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं आईपीएल के वो तमाम विवाद जो हर पेपर की हेडलाइन से लेकर न्यूज चैनलों में छाए रहे.

इस साल आईपीएल की शुरुआत होते ही दो बड़े विवादों ने खूब तूल पकड़ा. IPL के चौथे मैच में आर अश्विन ने जॉस बटलर को मैनकेडिंग से आउट किया. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर अश्विन की खूब किरकिरी हुई. नौबत यहां तक आ गई की आईपीएल चेयरमैन ने भी इस बात को लेकर नाराजगी जताई और लिखा-

मुझे जहां तक याद है कप्तानों और मैच रेफरी की एक मीटिंग में तय हुआ था कि अगर नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद बल्लेबाज क्रीज से बाहर जाता है तो उसे आउट नहीं किया जाएगा.

दरअसल किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैंच में बटलर नॉन स्ट्राइक एंड पर थे. इससे पहले कि अश्विन गेंद फेंकते, बटलर क्रीज छोड़ दौड़ने लगे और अश्विन ने उन्हें रन आउट कर दिया. अश्विन की आलोचना इसलिए भी हो रही है, क्योंकि उन्होंने बटलर को चेतावनी भी नहीं दी.

यह भी पढ़ें: RCB vs DC: जीत-हार से अलग तस्वीरों में देखिए इस मैच के यादगार पल

स्पॉट फिक्सिंग

आईपीएल इतिहास का सबसे शर्मनाक और झकझोर देने वाला विवाद रहा स्पॉट फिक्सिंग, जिसमें राजस्थान रॉयल्स के 3 खिलाड़ियों का नाम सामने आया था. फोटो: Twitter 

आईपीएल इतिहास का सबसे शर्मनाक और झकझोर देने वाला विवाद रहा स्पॉट फिक्सिंग, जिसमें राजस्थान रॉयल्स के 3 खिलाड़ियों का नाम सामने आया. आईपीएल 6, 2013 में हुए इस मैच में तीन खिलाड़ियों पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा. इससे श्रीसंत, अंकित चौहान औरअजीत चंदेला का नाम सामने आया. इस मामले में इन तीनों खिलाड़ियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया, तभी से इन तीनों खिलाड़ियों के मैच खेलने पर आजीवन प्रतिबंध लगा हुआ है.

हरभजन ने जड़ा श्रीसंत को थप्पड़

25 अप्रैल 2008 को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए इस मैच के दौरान हरभजन सिंह ने श्रीसंत को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया थाफोटो: Twitter 

हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच मैदान में हुआ झगड़ा आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. 25 अप्रैल 2008 को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए इस मैच के दौरान हरभजन सिंह ने श्रीसंत को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद पूरी दुनिया ने श्रीसंत को बच्चों की तरह रोते हुए देखा. इस घटना के बाद हरभजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया. उन पर कई मैचों का प्रतिबंध और मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया.

यह भी पढ़ें: विराट के ‘लकी’ और ‘अनलकी’ कप्तान बनने में गेंदबाजों का रोल

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वानखेड़े में शाहरुख खान पर लगा था 5 साल का बैन

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को 5 साल पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बैन कर दिया गया था. फोटो: Twitter 

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को 5 साल पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बैन कर दिया गया था. आईपीएल के दौरान साल 2012 में शाहरुख खान एक स्टेडियम स्टाफ के साथ बदतमीजी से पेश आए थे. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि शाहरुख खान शराब के नशे में वानखड़े स्टेडियम में आए और स्टाफ से झगड़ा किया, जिसके बाद उनपर वानखेड़े स्टेडियम में घुसने में पाबंदी लगा दी गई. शाहरुख खान पर कुल 5 साल का बैन लगा. हालांकि साल 2015 में उनसे ये बैन हटा लिया गया.

आईपीएल में विराट- अनुष्का विवाद

ये मामला भी आईपीएल के दौरान का है. ये बात है आईपीएल के 8वें सीजन की जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली डेयरडेविल्स का मुकाबला हो रहा था. जब दिल्ली की पारी खत्म हुई, तो विराट कोहली डक आउट के पास वीआईपी एरिया में चले गए और अनुष्का शर्मा को बुला लिया. दोनों के बीच करीब पांच मिनट तक बात चली. ये घटना नियम के विरुद्ध थी.

मैच के दौरान नियम के विरुद्ध अनुष्का से मिले थे विराट कोहली फोटो: Twitter 

नियम के अनुसार किसी भी लाइव मैच के दौरान कोई भी खिलाड़ी या स्टाफ मैंबर आईसीसी की तरफ से नियुक्त अफसरों के अलावा किसी से बात नहीं कर सकता. इसलिए इस पर काफी विवाद हुआ था.

ललित मोदी आईपीएल से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग को भारत में लाने वाले और उसे बुलंदियों तक पहुंचाने वाले ललित मोदी को बाहर किया जाना सबसे बड़े विवादों में से एक थाफोटो: Twitter 

इंडियन प्रीमियर लीग को भारत में लाने वाले और उसे बुलंदियों तक पहुंचाने वाले ललित मोदी को बाहर किया जाना सबसे बड़े विवादों में से एक था. तीसरे सीजन के बाद ललित मोदी को आईपीएल से बाहर कर दिया गया. दरअसल उन पर मनी लॉन्ड्रिंग, वित्तीय अनियमित्ताओं, घूस देने और सट्टेबाजी के आरोप लगे, जिसके बाद वो आईपीएल से तो बाहर कर दिए गए.

यह भी पढ़ें: IPL 2019 में विराट कोहली को मिलेंगे कई ‘घर के भेदी’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT