advertisement
सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न जब खेला करते थे तो उनके बीच की जंग बहुचर्चित हुआ करती थी. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने स्वीकार किया है कि इस जंग में ज्यादातर भारतीय स्टार ही अव्वल साबित हुए, जिन्होंने उनके साथी गेंदबाज को कई बार अपने इशारों पर नचाया.
ब्रेट ली ने वॉर्न और तेंदुलकर के बीच मुकाबले के अलावा खुद इस स्टार बल्लेबाज का विकेट लेने की खुशी को भी बयां किया.
ली ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘‘वह (तेंदुलकर) कुछ अवसरों पर विकेट से आगे आकर वॉर्न को शॉर्ट पिच गेंद करने के लिए मजबूर करते थे. कुछ मौकों पर वह बैकफुट पर जाकर गेंद का इंतजार करते और खूबसूरत शॉट खेलते थे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह वॉर्न को अपने इशारों पर नचाने जैसा था. शेन वॉर्न के साथ बहुत कम बल्लेबाज ऐसा कर सकते थे क्योंकि वह बेहद प्रतिभाशाली थे. लेकिन कई अवसरों पर सचिन तेंदुलकर ऐसा करते थे. ’’
इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘सचिन जिस तरह गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटते ही उसे समझ जाते थे और कई तरह की गेंदों को खेलने के लिये कई तकनीक का उपयोग करते थे, वो लाजवाब था. वॉर्न कई बार हवा में गेंद को दिशा देने की कोशिश करते थे तो कई बार नहीं. जब भी वह गेंद में वैरिएशन लाते थे, सचिन उसे समझ लेते थे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘वॉर्न ने दुनियाभर के बाकी बल्लेबाजों को परेशानी में डाला लेकिन सचिन बाकी बल्लेबाजों की तुलना में गेंद का सही अनुमान लगाते थे. वॉर्न को इससे नफरत थी. वह वापस आकर कहते थे कि उन्होंने सचिन को आउट करने के लिए अपनी तरफ से हर संभव कोशिश की लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)