advertisement
जी हां, सच यही है. क्रिस गेल आईपीएल के इतिहास में सबसे धुरंधर बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. इस सीजन में भी वो अब तक खेले गए मैचों में करीब साढ़े चार सौ रन बना चुके हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में वो पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 11 मैचों में 448 रन बनाए हैं. उनकी औसत 44.80 की है और स्ट्राइक रेट 161.73 का. इस सीजन में वो एक रन से शतक से भी चूके हैं जब उन्होंने नॉट आउट 99 रन बनाए थे.
ये अलग बात है कि गेल की धाकड़ बल्लेबाजी के बाद भी किंग्स इलेवन पंजाब प्वाइंट टेबल में सातवें नंबर की टीम है. अब तक खेले गए 12 मैचों में किंग्स इलेवन पंजाब को सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसमें से तीन मैच ऐसे हैं जब विरोधी टीम ने स्कोरबोर्ड पर 200 से ज्यादा रन जोड़े और पंजाब को 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल करना था. ऐसे मुश्किल मैचों में क्रिस गेल, क्रिस फेल साबित हुए. वो अपनी टीम को वैसी शुरूआत नहीं दिला पाए जैसी शुरूआत बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए चाहिए होती है.
ऐसा भी नहीं है कि ये नाकामी उन्हें इस सीजन में पहली बार मिली है. आईपीएल के इतिहास में ये आंकड़ा दर्ज है कि जब-जब क्रिस गेल की टीम को 200 रनों से ज्यादा का लक्ष्य हासिल करना होता है क्रिस गेल जल्दी पवेलियन लौट जाते हैं. एकाध मैच का अपवाद जरूर है. आपको ऐसे मैचों की याद दिलाते हैं जब क्रिस गेल बुरी तरह फेल हुए. शुरूआत इस सीजन के मैचों से करते हैं.
इससे पहले भी क्रिस गेल की आक्रामकता औसत साबित हुई है, जब वो 200 रनों से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते समय बल्लेबाजी कर रहे हों. दरअसल, दुनिया के कई बड़े बल्लेबाजों के साथ ये दिक्कत रही है कि वो लक्ष्य का पीछा करते समय स्वाभाविक बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं. लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट में भगवान का दर्जा हासिल कर चुके सचिन तेंडुलकर को भी इस बात के लिए निशाना बनाया जाता था कि वो मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते समय दबाव में आ जाते हैं. खैर, वापस आते हैं क्रिस गेल पर और 2018 तक के बाकि आंकड़े का जिक्र करते हैं.
अपवाद के तौर पर इसमें 2016 का मैच जरूर है. जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिस गेल ने 76रनों की पारी खेली थी. बावजूद इसके उनकी टीम को जीत नहीं मिली थी. इन 76 रनों कोजोड़ भी लें तो 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाले 9 मैचों में क्रिसगेल के खाते में कुल 186 रन ही हैं.
ये तो हुई क्रिस गेल के फेल होने की बात. लगे हाथ आईपीएल के इतिहास में उनका रूतबा भी जान लेते हैं. क्रिस गेल ने अब तक आईपीएल में करीब साढ़े चार हजार रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक शामिल हैं. 28 अर्धशतक शामिल हैं. उनका आईपीएल करियर स्ट्राइक रेट भी डेढ़ सौ पार है. बावजूद इसके 200 रनों के पार लक्ष्य का पीछा करने में उनकी कमजोरी खुलकर सामने आई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)