Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रवि शास्त्री की क्लास लगी,COAने कहा-बेस्ट टीम बताने वाले आप कौन? 

रवि शास्त्री की क्लास लगी,COAने कहा-बेस्ट टीम बताने वाले आप कौन? 

शास्त्री के बयान पर गांगुली और गावस्कर की तीखी प्रतिक्रिया

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
रवि शास्त्री और विराट कोहली दोनों के रवैये से बीसीसीआई खुश नहीं 
i
रवि शास्त्री और विराट कोहली दोनों के रवैये से बीसीसीआई खुश नहीं 
(फाइल फोटो: Twitter)

advertisement

प्रशासकों की समिति (COA) ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री को खासी फटकार लगाई है. COA ने कहा कि शास्त्री कौन होते हैं यह बताने वाले कि कौन टीम बेस्ट और कौन नहीं. यह फैसला फैन्स को करने दीजिये. दरअसल इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेट टीम की खराब प्रदर्शन के बाद आलोचनाओं के बीच शास्त्री ने कहा था कि विदेश में अच्छा प्रदर्शन के मामले में यह पिछले 15 वर्षों की सर्वश्रेष्ठ टीम है. इसके बाद से ही COA का पारा गर्म हो गया था.

हैदराबाद में हाल में टीम प्रबंधन और सीओए की बैठक में रवि शास्त्री ने एक बार फिर अपनी बातों को दोहराते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों में विदेशों में प्रदर्शन के मामले में यह सर्वश्रेष्ठ टीम है जिस पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और सौरव गांगुली ने तीखी प्रतिक्रिया दी

जब, शास्त्री ने टीम की आलोचना के लिए मीडिया को बुरा-भला कहा

बैठक में मौजूद एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ शास्त्री ने कहा कि भारतीय मीडिया हमेशा अपने खिलाड़ियों की आलोचना करता है लेकिन यह टीम पिछले 15 वर्षों में विदेशों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम है.''

शास्त्री उस बात पर अपना पक्ष रख रहे थे,जिसमें इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला में 1-3 से हार के बाद कोहली पत्रकार के सवाल पर भड़क गए थे. कोहली से जब एक पत्रकार ने कहा कि क्या वह कोच के विचारों से सहमत नहीं है तो उन्होंने उसे जवाब दिया, ‘‘यह आपके विचार हैं, शुक्रिया.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अधिकारी ने कहा

शास्त्री जब टीम की तारीफ कर रहे थे तभी एक सीओए सदस्य ने उन्हें बीच में रोक दिया. उन्होंने बताया, सीओए सदस्य ने उन्हें कहा कि इस बैठक के विषय पर लौटिए और  अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे की नीतियों पर चर्चा करिए. आप यह फैसला नहीं कर सकते कि यह विदेश में प्रदर्शन के मामले में यह सर्वश्रेष्ठ टीम है या नहीं. लोगों को फैसला करने दीजिए.

शास्त्री और कोहली को कहा गया कि भारतीय टीम को हर जरूरी सुविधा दी जा रही है और मैदान में उसके प्रदर्शन में यह नजर आना चाहिए. अधिकारी ने कहा, ‘‘ बैठक में एक सीनियर सदस्य ने शास्त्री-कोहली से कहा कि बीसीसीआई चाहती है कि टीम विदेश में अच्छा प्रदर्शन करे और इसमें कुछ भी अनुचित नहीं है.''

कोहली के बयान से भी बीसीसीआई नाराज

उन्होंने बताया, ‘‘बीसीसीआई अधिकारी ने उन्हें कहा कि आपको सब कुछ मुहैया कराई जा रही है. केन्द्रीय कांट्रेक्ट, अभ्यास की सुविधा और आप जो कुछ भी चाहते हैं. इसलिए यह न्यायोचित है कि आपके प्रदर्शन का आकलन किया जाए. '' बैठक में सीओए अध्यक्ष विनोद राय, डायना एडुल्जी, सीईओ राहुल जोहरी,आईपीएल सीओओ हेमांग अमीन, महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) सबा करीम, कोहली, शास्त्री, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद शामिल थे. कोहली ने बुधवार को उस समय एक और विवादित बयान दिया.

कोहली ने उन प्रशंसकों को देश छोड़ने के लिए कह दिया, जिन्हें अपने देश के खिलाड़ी पसंद नहीं हैं. कोहली के इस बयान से बीसीसीआई खुश नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘ यह बहुत ही गैरजिम्मेदराना बयान है. उन्हें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. उन्हें यह समझना चाहिए कि वह भारतीय प्रशंसकों के कारण ही कमाई कर रहे है. सीनियर अधिकारी ने कहा, यह टिप्पणी उन्होंने निजी मंच या व्यापारिक पहल पर की है. उन्होंने बीसीसीआई के मंच का इस्तेमाल नहीं किया.

ये भी पढ़ें : भारत में अगर रहना है तो ‘कोहली...कोहली’ कहना है?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Nov 2018,06:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT