Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL पर फिर मंडराया कोरोना का संकट, मैच से ठीक पहले हैदराबाद के टी नटराजन पॉजिटिव

IPL पर फिर मंडराया कोरोना का संकट, मैच से ठीक पहले हैदराबाद के टी नटराजन पॉजिटिव

IPL 2021: बाकी सभी सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>सनराईजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी. नटराजन</p></div>
i

सनराईजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी. नटराजन

(Photo: BCCI/IPL)

advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाड़ी टी नटराजन (T. Natarajan) नियमित आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें बाकी टीम से अलग आइसोलेट कर दिया गया है. नटराजन में कोविड के कोई लक्षण नहीं हैं. 6 अन्य खिलाड़ियों, जिनकी नटराजन से क्लोज कॉन्टैक्ट की संभावना थी उन्हें भी आइसोलेट कर दिया गया है.

हालांकि अन्य सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव है इसीलिए, SRH और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मैच खेला जाएगा. आईपीएल की तरफ से जारी बयान के मुताबिक,

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
"आज सुबह स्थानीय समयानुसार सुबह 5 बजे करीबी संपर्कों (Close Contact) सहित टीम के बाकी सदस्यों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया और सभी की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. नतीजतन, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल के बीच आज रात का खेल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई में आगे बढ़ेगा. "
आईपीएल रिलीज के अनुसार,

मेडिकल टीम ने विजय शंकर, विजय कुमार (टीम मैनेजर), श्याम सुंदर जे (फिजियोथेरेपिस्ट), अंजना वन्नन (डॉक्टर), तुषार खेड़कर (लॉजिस्टिक्स मैनेजर) और पेरियासामी गणेशन (नेट बॉलर) को नटराजन के पॉजिटिव पाये जाने पर क्लोज कॉन्टैक्ट के रूप में चिन्हित किया है.

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच रविवार को हुए मैच के साथ IPL का 14वां सीजन फिर से शुरू हो गया. आईपीएल शुरू हुए अभी तीन दिन ही हुए हैं लेकिन कोरोना की घुसपैठ हो गयी है.
पिछली बार कोरोना के खतरे के चलते ही आईपीएल को बीच में ही रोकना पड़ा था. नटराजन के पॉजिटिव आने के साथ ही आईपीएल पर अब एक बार फिर से खतरा मंडराने लगा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Sep 2021,04:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT