ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2021, फेज-2: मैदान में फैंस से लेकर विदेशी खिलाड़ियों तक, पूरा ब्योरा

IPL 2021 Phase Two 19 सितंबर को दूसरे फेज का पहला मुकाबला मुबंई इंडियस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रमियर लीग 2021(Indian Premier League) का दूसरा फेज शुरू होने जा रहा है. 18 सितंबर को दूसरे फेज का पहला मुकाबल मुबंई इंडियस (Mumbai Indians)और चेन्नई सुपरकिंग्स(Chennai Super Kings) के बीच होगा. इस मुकाबले के साथ ही आईपीएल (IPL) 2021 का दंगल शुरू हो जाएगा. हांलाकि इस मुकाबले से पहले एक खुशखबरी आई है. खुशखबरी यह है कि आईपीएल में फैंस की वापसी हो रही है.

कोरोना वायरस के चलते आईपीएल अब तक बिना दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेला जा रहा था. लेकिन बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि फैंस अब दूसरे फेज के मुकाबले स्टेडियम में बैठकर देख सकेंगे. चलिए जानते हैं कि आईपीएल के दूसरे फेज में क्या-क्या नियम होंगे-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

28 महीने बाद दर्शकों की स्टेडियम में बापसी

2019 के बाद आईपीएल 2021 का दूसरा फेज फैंस के सामने खेला जाएगा. पिछले साल भी यूएई में आईपीएल बिना दर्शेकों के सामने खेला गया था. करीब 28 महीनों बाद दर्शकों की स्टेडियम में वापसी हो रही है. ये बीसीसीआई के लिए बड़ी उपलब्धि है. आपको बता दें, फैंस के लिए कोरोना वायरस को लेकर क्या नियम होंगे, फिलहाल लीग आयोजको की ओर से ऐसी कोई नोटिस जारी नहीं किया गया. लेकिन सूत्रों के मुताबिक स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता का 50 प्रतिशत होगी.

क्या इस बार भी बायो बबल होगा?

बता दें कि जब पिछले साल यूएई में आयोजित हुए आईपीएल में भी कड़े बायो बबल का पालन किया गया था. इसके बाद आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में बिना दर्शकों की मौजूदगी में हुआ था. हालांकि, इस साल भी कड़े बायो बबल का पालन किया गया था, कुछ खिलाड़ियों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने पर आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया. जानकारी के अनुसार आईपीएल के दूसरे फेज में बायो बबल के लिए कड़े नियम होंगे, और सभी टीमों और उनके स्टाफ सदस्यों को कड़ाई से फॉलो करने के लिए बोला जाएगा.

विदेशी खिलाड़ी होंगे शामिल?

गौरतलब है कि आईपीएल के दूसरे फेज में विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे. आईपीएल में शामिल होने वाले सभी विदेशी खिलाड़ियों को अपने-अपने बोर्ड से अनुमति मिल गई है. बता दें, कैरिबियन प्रीमियर लीग और दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका सीरीज से आने वाले खिलाड़ी अपनी टीमों से जुड़ जाएगे. वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मंजूरी मिलने के बाद फ्रेंचाइजी को विदेशी खिलाड़ियों खासकर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की उपलब्धता के बारे में सूचित किया है. इसका मतलब है कि इयोन मोर्गन, डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ी यूएई में होने वाले आईपीएल 2021 के लिए उपलब्ध होंगे.

आईपीएल के दूसरे फेज के बारे में बताएं, तो यूएई में 31 मैच होंगे, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (DC) पॉइंट टेबल में सबसे आगे है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) दूसरे स्थान पर है, उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुबंई इंडियस(MI) हैं.

राजस्थान रॉयल्स (RR), पंजाब किंग्स (PBKS), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) नीचे के चार स्थानों पर हैं.

रॉयल्स पीबीकेएस से सिर्फ एक स्थान आगे पांचवें स्थान पर है. दो बार की चैंपियन केकेआर सातवें स्थान पर है जबकि 2016 की विजेता SRH अंतिम स्थान पर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×