Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत में T-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम को मिलेगा वीजा

भारत में T-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम को मिलेगा वीजा

बीसीसीआई की बैठक में बोर्ड सचिव ने दी जानकारी

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
i
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
(फोटो: AP)

advertisement

T20 वर्ल्ड कप में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत सरकार वीजा देगी. इस साल अक्टूबर में भारत में टी-20 विश्व कप का आयोजन होगा. बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल को बोर्ड सचिव जय शाह ने सरकार के आश्वासन मिलने के बाद बैठक में यह जानकारी दी.

BCCI के सचिव जय शाह ने बताया कि, टी20 वर्ल्ड कप के मैच 9 जगहों पर खेले जाएंगे और टूर्नामेंट का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.

भारत में अक्टूबर-नवंबर में T-20 वर्ल्ड कप

इस साल भारत में अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप का आयोजन होगा. इस टूर्नामेंट के मैच दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, धर्मशाला और लखनऊ में खेले जाएंगे.

बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल के सदस्य ने PTI को बताया कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ वीजा का मुद्दा हल हो गया है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पाकिस्तान से कितने दर्शकों को आने की अनुमति मिलेगी.

बीसीसीआई के सचिव ने मीटिंग में कहा कि, “यह समय के अनुसार तय किया जाएगा. हमने आईसीसी से वादा किया था कि इसे सुलझा लिया जाएगा.”

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण दोनों देशों की क्रिकेट टीमों ने पिछले कुछ सालों में कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है.

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से इस आश्वासन की मांग की थी कि, उनकी 16 सदस्यीय टीम को वीजा दिया जाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Apr 2021,10:52 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT