advertisement
वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल की दौड़ के बीच बांग्लादेशके साथ भारत के मुकाबले पर सबकी नजर है. वर्ल्ड कप 2019 के अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका की ‘मजबूत’ टीम को 21 रन से हराकर धमाकेदार शुरुआत की. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत को बड़ा उलटफेर कहा गया. इसके बाद बांग्ला टाइगर्स ने वेस्टइंडीज के 322 रन के लक्ष्य को सिर्फ 42वें ओवर में 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.
साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप में आने से पहले ही ज्यादा प्रभावी नहीं लग रही थी और वेस्टइंडीज ने उम्मीदें तो बड़ी दीं, लेकिन फिर बिखर गई. इसके बावजूद इन जीतों को उलटफेर बताना, बांग्लादेश की काबिलियत, मेहनत और प्रदर्शन की अनदेखा करना होगा.
बांग्लादेश के हालिया प्रदर्शन के बाद अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या ये टीम अपने बचे हुए दोनों मैचों में भारत और पाकिस्तान को परेशान करेगी? क्या भारत को बांग्लादेश के हालिया प्रदर्शन से चिंतित होने की जरूरत है?
इन सवालों पर चर्चा से पहले बांग्लादेश के बेहतर होते प्रदर्शन और उसके कारण पर नजर डालना जरूरी है.
2015 बांग्लादेश के लिए अच्छा गुजरा. उस साल वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को हराकर बांग्लादेश पहली टूर्नामेंट की नॉक आउट स्टेज में पहुंचा था. साथ ही उस साल बांग्लादेश ने कई बड़ी सीरीज भी जीती.
अब इसको दूसरी नजर से देखते हैं. बांग्लादेश ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट 1986 में खेला. शुरुआत वनडे क्रिकेट से ही हुई.
2015 से अब तक ये टीम पाकिस्तान, भारत, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज जैसी टीमों के खिलाफ सीरीज जीत चुकी है. ये साबित करता है कि बांग्लादेश एक मजबूत टीम के तौर पर उभरी है.
अब बात बांग्लादेश के प्रदर्शन में सुधार के कारणों की. इसके पीछे कई वजह हैं. मसलन, बांग्लादेश अब पहले से ज्यादा मैच खेल रहा है. कई विवादों के बावजूद घरेलू टी-20 लीग के लगातार आयोजन से और उसमें कुछ बड़े नामों के खेलने से मुख्य टीम और लोकल क्रिकटरों को फायदा मिला है.
तमीम इकबाल अपनी धुन में लगातार रन बनाते रहते हैं. वहीं मिडिल ऑर्डर में तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद मुश्फिकुर और मेहमुदुल्लाह टीम को हर मुश्किल से निकालने को तैयार रहते हैं. दूसरी तरफ गेंदबाजी में मशरफे अपना लगभग 2 दशकों का अनुभव, रुबल हुसैन और युवा मुस्तफिजुर रहमान जैसे गेंदबाजों के साथ बांटकर मैदान में जी-जान झोंकते हैं.
अगर ये सब भी न कुछ कर पाएं, तो टीम के पास है सबसे बड़ा हथियार. टीम का एक्स फैक्टर. दुनिया का नंबर एक ऑलराउंडर- शाकिब अल हसन. शाकिब पिछले 12-13 साल से बांग्लादेश का हर फॉर्मेट में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. बांग्लादेश के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन के मामले में दूसरे नंबर पर और सबसे ज्यादा विकेट के मामले में कप्तान मशरफे मुर्तजा के बाद दूसरे नंबर पर हैं.
इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश का प्रदर्शन अभी तक बेहतर रहा है. बांग्लादेश ने 7 में से 3 मैच जीते हैं और इतने ही हारे हैं, जबकि श्रीलंका के खिलाफ एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
बांग्लादेश के इस बेहतर प्रदर्शन के पीछे एक बड़ा बदलाव जो टीम मैनेजमेंट ने किया, वो है नंबर 3 पर शाकिब अल हसन को उतारने का फैसला. शाकिब का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन किसी भी वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के किसी भी खिलाड़ी के प्रदर्शन से काफी आगे हैं.
इन आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं-
शाकिब अभी तक इस वर्ल्ड कप की 6 पारियों में 2 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. शाकिब ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 2 शतक लगाए थे. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में अर्धशतक और 5 विकेट लिए थे. वर्ल्ड कप में ये कारनामा करने वाले युवराज सिंह के बाद सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं.
पहली नजर में भारत और बांग्लादेश की टीम में ज्यादा मुकाबला नजर नहीं आता. उसका कारण वो आंकड़े हैं, जो आसानी से इस मुकाबले को भारत के पक्ष में झुकाते हैं.
रिकॉर्ड्स के लिहाज से बांग्लादेश भारत के लिए कोई खतरा नजर नहीं आता, लेकिन 2 जुलाई को होने वाला मैच पुराने रिकॉर्ड पर नहीं खेला जाएगा.
जिस अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन भारतीय टीम को संघर्ष करना पड़ा, बांग्लादेश ने उसी अफगानिस्तान को उसी मैदान में आसानी से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगभग 390 का लक्ष्य का पीछा करते हुए 333 रन तक बनाए.
इस मैच में खराब शुरुआत के बाद शाकिब और मुश्फिकुर ने जिस तरह से बांग्लादेश को संभाला और लक्ष्य के करीब पहुंचाया, वो बांग्लादेश की नई आक्रामक अप्रोच के बारे में बताता है.
बांग्लादेश का यही आक्रामक रवैया भारत के लिए एक चुनौती पेश कर सकता है. बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल और मुश्फिकुर रहीम का भारत के खिलाफ प्रदर्शन हमेशा ही अच्छा रहा है.
ऐसे में भारतीय टीम को अपने पेस अटैक पर ज्यादा निर्भर रहना होगा. बांग्लादेश के पहले 3 बल्लेबाजों में से 2 बाएं हाथ के बल्लेबाज होंगे. बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन हमेशा से बेहतर रहा है. ऐसे में भारत के तेज गेंदबाजों पर अच्छी शुरुआत का दारोमदार रहेगा.
हालांकि, एक बार फिर भारत के खिलाफ शाकिब अल हसल काफी अहम किरदार साबित होंगे. भारतीय टीम के बल्लेबाज शाकिब को हावी होने का मौका नहीं देना चाहेंगे. हालांकि एजबेस्टन की बॉलर फ्रेंडली पिच पर दोनों टीमों के बल्लेबाजों के लिए चुनौती आसान नहीं होने वाली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)