Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मैच तो भारत हारा लेकिन आफत पाकिस्तान और बांग्लादेश की आ गई

मैच तो भारत हारा लेकिन आफत पाकिस्तान और बांग्लादेश की आ गई

पाकिस्तान के इस वक्त सिर्फ 9 और बांग्लादेश के 7 ही प्वाइंट्स हैं

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन, बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद
i
इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन, बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद
(फोटोः Altered by Quint Hindi)

advertisement

इंग्लैंड ने भारत को हराकर न सिर्फ 27 साल पुराना इतिहास बदला, बल्कि नया इतिहास बनाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा भी रखा है. इंग्लैंड को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए आज का मैच जीतना बेहद जरूरी था, लेकिन उसके सामने मजबूत भारतीय टीम थी.

इंग्लैंड की टीम ने मौके के अनुसार बेहतरीन खेल दिखाया और भारत को वर्ल्ड कप मे पहली हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही इंग्लैंड वर्ल्ड कप प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर आ गया है.

इंग्लैंड के 5 जीत के साथ 10 प्वाइंट्स हो गए हैं और उसने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया, जो शनिवार 29 जून को अफगानिस्तान पर जीत दर्ज कर 9 प्वाइंट्स लेकर चौथे नंबर पर पहुंचा था.

(फोटोः ट्विटर/Cricket World Cup)

एक टीम का तो पत्ता हुआ साफ

इंग्लैंड की इस जीत ने सेमीफाइनल की दौड़ को और मजेदार बना दिया है. हालांकि, भारत की हार से एक टीम की उम्मीदें अब पूरी तरह से खत्म हो गई हैं. एजबेस्टन में हुए मैच में तीन एशियाई टीमों की नजर थी- श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश.

आखिरकार श्रीलंका की टीम वर्ल्ड कप में ढेर हो गई(फोटोः AP)

इसमें से श्रीलंका की बची-खुची संभावनाएं भी अब खत्म हो गई हैं. श्रीलंका के सिर्फ 6 प्वाइंट्स हैं. उसके अभी 2 मैच बचे हैं.

अगर इंग्लैंड आज का अपना मैच हार जाता और श्रीलंकाअपने बचे हुए दोनों मैच जीत जाता, तो उसके 10 प्वाइंट्स हो जाते. ऐसे स्थिति में श्रीलंका को क्वालिफाई करने के लिए इंग्लैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश की बचे हुए मैचों में हार के भरोसे रहना होता,

हालांकि, अब हालात बदल गए हैं. इंग्लैंड के भी 10 प्वाइंट्स हैं. अगर श्रीलंका भी 10 प्वाइंट्स हासिल कर लेता है और बाकी तीनों टीमें अपने मैच हार भी जाती हैं, तो भी लंका का नेट रनरेट इंग्लैंड के मुकाबले काफी कम रहेगा. इसलिए वो सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्तान vs बांग्लादेश होगा क्वार्टर फाइनल?

अब बात पाकिस्तान और बांग्लादेश की. अगर किसी टीम के सबसे अच्छे चांस थे, तो वो इन दोनों के ही थे, लेकिन भारत-इंग्लैंड के नतीजे ने स्थिति को बदल दिया है.

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में वापसी तो अच्छी की है, लेकिन इंग्लैंड की जीत ने सरफराज की टीम की राह मुश्किल कर दी है.(फोटोः AP)

इंग्लैंड का आखिरी मैच 3 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ है. अगर इंग्लैंड उसे जीत जाता है, तो 12 प्वाइंट्स के साथ वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा और बांग्लादेश-पाकिस्तान की सारी उम्मीदें खत्म हो जाएंगी.

लेकिन हार की स्थिति में पाकिस्तान के पास मौका होगा. पाकिस्तान के इस वक्त 9 प्वाइंट्स हैं. उसका आखिरी मैच 5 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ है. पाकिस्तान उस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.
बांग्लादेश के लिए भी मंजिल तक पहुंचना आसान नहीं होने वाला(फोटोः AP)

इसी तरह इंग्लैंड की अगले मैच में जीत या हार का असर बांग्लादेश पर भी उसी तरह होगा, जैसा पाकिस्तान पर. बांग्ला टाइगर्स के अभी 7 प्वाइंट्स हैं, लेकिन उसके 2 मैच बाकी हैं- पहला 2 जुलाई को भारत से और आखिरी 5 जुलाई को पाकिस्तान से.

अगर बांग्लादेश किसी तरह भारत को चौंका देता है, तोउसके भी 9 प्वाइंट्स हो जाएंगे और न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की हार की स्थिति में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश का मैच निर्णायक साबित होगा. यानी वो मैच एक क्वार्टर फाइनल मैच की तरह ही होगा.

हालांकि, इनमें से किसी भी मैच के नतीजे का असर भारत की स्थिति पर पड़ने की संभावनाएं बेहद कम हैं. भारत को सिर्फ एक जीत या एक प्वाइंट की जरूरत है. हालांकि 11 प्वाइंट्स में भी भारत के पहुंचने की संभावनाए हैं, क्योंकि टीम इंडिया का रनरेट बाकी दोनों टीमों से ज्यादा बेहतर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT