advertisement
इंग्लैंड ने फाइनल में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में मात देकर आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता है. वह चौथी बार फाइनल में पहुंची थी.
वर्ल्ड कप का ये रोमांच 46 दिनों तक चला. इस दौरान 10 टीमों के बीच कुल 48 मैच खेले गए. इन टीमों के प्रदर्शन के पीछे इनके ऑलराउंड प्रदर्शन का बड़ा रोल है. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक इन टीमों के दिग्गज खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
इस वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ 2 ही बल्लेबाज एक वर्ल्ड कप में 600 से ज्यादा का आंकड़ा पार कर पाए थे. 2003 में सचिन तेंदुलकर के 673 रन और 2007 में मैथ्यू हेडन के 659 रन. लेकिन अकेले इसी वर्ल्ड कप में 3 बल्लेबाजों ने ये आंकड़ा पार कर दिया.
रोहित शर्मा ने एक के बाद कई रिकॉर्ड बनाए हैं. इस वर्ल्ड कप में रनों के मामले में भी टॉप पर हैं. हालांकि सबसे पहले 600 रन बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने बनाए थे. ये बांग्लादेश के लिए भी एक रिकॉर्ड है.
ये हैं इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-
सबसे ज्यादा विकेट के मामले में ऑस्ट्रेलिया का टॉप पर रहा. 2015 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 22 विकेट लेकर मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस बार भी टॉप पर हैं. मिचेल स्टार्क ने महान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ग्लेन मैग्रा के एक टूर्नामेंट में 26 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. स्टार्क ने कुल 27 विकेट लिए हैं.
बॉलिंग स्ट्राइक रेट के मामले में भारत के मोहम्मद शमी सबसे ऊपर रहे. शमी ने सिर्फ 4 मैच खेले और 14 विकेट लिए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 15.07 रहा है.
वर्ल्ड कप 2019 में कुल 31 शतक लगे हैं. 20 खिलाड़ियों ने ये शतक लगाए हैं. इसमें से 5 शतक अकेले रोहित शर्मा ने लगाए हैं, जो एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक का नया रिकॉर्ड है. इससे पहले 2015 में ये रिकॉर्ड कुमार संगाकारा के नाम था, जिन्होंने 4 शतक लगाए थे. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने भी 3 शतक लगा लिए. ये कारनामा करने वाले वो मार्क वॉ और मैथ्यू हेडन के बाद तीसरे ऑस्ट्रेलियाई हैं.
वर्ल्ड कप 2019 में अभी तक 359 छक्के पड़ चुके हैं और इस मामले में इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन सबसे आगे हैं.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक (5-5) लगाए हैं. कोहली ने तो लगातार 5 पारियों में फिफ्टी जड़ी.
वहीं, टूर्नामेंट एक पारी में किसी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के ही नाम है, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 166 रन बनाए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)