Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CWC 2019:शोएब ने अपने ही कप्तान का उड़ाया मजाक-‘रोजा नहीं होता तो’

CWC 2019:शोएब ने अपने ही कप्तान का उड़ाया मजाक-‘रोजा नहीं होता तो’

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भी टीम की हार पर तीखी टिप्पणी की

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
पूर्व  पाकिस्तानी तेज गेंदबाज  शोएब अख्तर अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद खफा
i
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद खफा
(फाइल फोटो: द क्विंट)

advertisement

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने ही टीम के कप्तान सरफराज अहमद का मजाक उड़ाया है. उन्होंने कहा है कि ‘मैंने पेट निकले और फुले मुंह वाला कप्तान आजतक नहीं देखा.’ शोएब अख्तर पाकिस्तानी टीम की वेस्टइंडीज से करारी हार से खफा थे। इस मैच में पाकिस्तान सिर्फ 105 रन पर ढेर हो गया था. शोएब ने तो यहां तक कह दिया कि - रोजे पर हूं, और कुछ कह भी नहीं सकता.

पता नहीं टीम कैसे चुनी गई है- शोएब

अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए एक वीडियो में शोएब ने कहा कि पाकिस्तान एक डरपोक टीम की तरह खेली. गेंदबाज धीमी गेंद फेंक रहे थे. टीम एकजुट भी नहीं दिखी. सरफराज अहमद के बारे में उन्होंने लिखा - जब टॉस करने आए तो उनका पेट बहुत निकला हुआ था. उनका मुंह भी सूजा हुआ था. वो ऐसे पहले कप्तान हैं जो इतने अनफिट हैं. मैंने इतना अनफिट कप्तान कभी नहीं देखा। उसे तो विकेट कीपिंग में भी दिक्कत आ रही है. टीम सेलेक्शन कैसे किया गया है ये भी समझ नहीं आ रहा.

इस मैच में करारी हार के बाद पाकिस्तान के पीएम और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने भी तीखी टिपप्णी की थी. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी टीम को आखिरी गेंद तक हिम्मत बना कर रखना चाहिए. डर कर नहीं खेलना चाहिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में पस्त हुआ पाकिस्तान

वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे मैच में पाकिस्तान को वेस्टइंडीज से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. कैरेबियन टीम ने पाक को महज 13.4 ओवर में हरा दिया. क्रिस गेल ने 50 रन की धुआंधार पारी खेली. उन्होंने 33 गेंद में अपना 76वां अर्धशतक बनाया. इससे पहले पाकिस्तान की टीम सिर्फ 105 रन बनाकर ढेर हो गई थी. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने शार्ट पिच गेंदों का अच्छा इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान को घुटनों के बल ला दिया.

वर्ल्डकप में 74 पर भी आउट हो चुका पाक

वेस्टइंडीज से मैच में बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम केवल 21.4 ओवर तक ही टिक पायी. उसके केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे. उसके आखिरी छह बल्लेबाज 5.3 ओवर के अंदर पवेलियन लौटे. पाकिस्तान का यह विश्व कप में दूसरा न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले 1992 में इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में उसकी टीम 74 रन पर आउट हो गयी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT