Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lucknow: भारत के मैच का ऑफलाइन टिकट खत्म-ऑनलाइन 'कमिंग सून',सोशल मीड‍िया पर कालाबाजारी

Lucknow: भारत के मैच का ऑफलाइन टिकट खत्म-ऑनलाइन 'कमिंग सून',सोशल मीड‍िया पर कालाबाजारी

IND vs ENG, World Cup: लखनऊ में होने वाले भारत और इंग्लैंड मैच के टिकट नहीं मिलने से फैंस काफी निराश हैं.

इंदल कश्‍यप
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Lucknow: भारत के मैच का ऑफलाइन टिकट खत्म-ऑनलाइन 'कमिंग सून',सोशल मीड‍िया पर कालाबाजारी</p></div>
i

Lucknow: भारत के मैच का ऑफलाइन टिकट खत्म-ऑनलाइन 'कमिंग सून',सोशल मीड‍िया पर कालाबाजारी

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

भारत में क्र‍िकेट वर्ल्‍ड कप 2023 (Cricket World Cup 2023) का रोमांच चरम पर है. लेकिन टिकट नहीं मिलने से फैंस निराश हैं. दरअसल, वर्ल्ड कप का 29वां मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में 29 अक्‍टूबर को खेला जाएगा. मेजबान भारतीय टीम की भिड़ंत मौजूदा चैंपियन इंग्‍लैंड से होगी. इस मैच का क्र‍िकेट प्रेम‍ियों को लंबे समय से इंतजार है. लेकिन मैच का टिकट नहीं मिलने से दर्शक निराश हैं.

स्‍टेड‍ियम के ट‍िकट काउंटर से रोजना सैकड़ों दर्शक न‍िराश होकर लौट रहे हैं तो वहीं ऑनलाइन टिकट अभी तक उपलब्‍ध ही नहीं है. ऐसे में कुछ लोग इसका फायदा उठा रहे हैं और मनमाने कीमत पर ट‍िकट बेच रहे हैं. आलम यह है क‍ि 1800-2000 तक के ट‍िकट 10 से 12 हजार में बेचे जा रहे हैं.

'वेबसाइट पर नहीं मिल रहे टिकट' 

लखनऊ से लगभग 300 क‍िलोमीटर दूर गोरखपुर से आए कमलेश कुमार मद्धेशिया पर‍िवार के साथ भारत बनाम इंग्‍लैंड का मैच देखना चाहते हैं. लेकिन काउंटर पर उन्‍हें टिकट ही नहीं म‍िला. टिकट ख‍िड़की पर खड़े कमलेश न‍िराश होते हुए कहते हैं,

“इतनी दूर से आया. लेकिन हमे टिकट काउंटर से टिकट मिला ही नहीं. यहां लोगों ने बताया क‍ि टिकट ऑफिशियल वेबसाइट से मिलेगा. जबकि वेबसाइट पर टिकटों की ब‍िक्री इस समय हो ही नहीं रही है. कब से म‍िलेगा, ये भी कोई बताने वाला नहीं है.”
कमलेश कुमार

इकाना में बने काउंटर से ट‍िकट लेने आए क्रिकेट प्रेमी सिद्धार्थ बताते हैं क‍ि इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मैच का टिकट लेने आया था. लेकिन हमें टिकट नहीं मिला. बताया जा रहा है कि ऑफलाइन टिकट खत्म हो चुका है. जब हम टिकट खरीदने के लिए वेबसाइट पर जाते हैं तो वहां भी टिकट नहीं मिल रहा. बस "कमिंग सून" का मैसेज दिख रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सिद्धार्थ आगे बताते हैं क‍ि वे इस मैच के टिकट के लिए दो-तीन बार स्टेडियम का चक्‍कर काट चुके हैं. ऑफिशल वेबसाइट भी रोज देखते हैं. लेकिन रोज न‍िराशा ही हाथ लगती है.

बता दें कि क्रिकेट विश्व कप का 13वां संस्करण भारत में खेला जा रहा है. इसका आगाज 5 अक्टूबर से हो चुका है जिसमें विश्व की टॉप 10 टीमें खेल रही है. टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे. सभी टीमें एक दूसरे से 9 मुकाबले खेलेगी.

सोशल मीड‍िया के माध्‍यम से ट‍िकट बेचे जा रहे हैं. विश्वास दिलाने के लिए टिकट व्हाट्सएप पर भेज रहे हैं.

(फोटो: क्विंट हिंदी द्वारा प्राप्त)

इंटरनेशनल क्र‍िकेट काउंसिल (ICC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) BookMyShow के माध्‍यम से सभी मैचों के ट‍िकटों की ब‍िक्री कर रहा है. जबकि ऑफलाइन ट‍िकटों की ब‍िक्री स्‍टेड‍ियम में बने ट‍िकट काउंटर से की जा रही है.

BookMyShow की वेबसाइट पर 20 अक्‍टूबर तक भारत बनाम इंग्‍लैंड के बीच होने वाले मैच के लिए टिकट उपलब्‍धता की स्‍थ‍ित‍ि.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

सोशल मीड‍िया के माध्‍यम से ट‍िकटों की कालाबाजारी

आध‍िकार‍िक रूप से ऑफलाइन, ऑनलाइन टिकटों की उपलब्‍धता भले ही ना हो. लेकिन सोशल मीड‍िया के माध्‍यम से कई लोग ट‍िकट मनमाने रेट पर बेच रहे हैं. क्‍विंट हिंदी ने ऐसे ही कुछ लोगों से बात की.

वर्ल्‍ड कप के कई मैचों के टिकट महंगे दामों पर बेचे जा रहे हैं.

(चैट का स्क्रीनशॉट)

कुछ यूजर सोशल मीड‍िया प्लेटफॉर्म इंस्‍टाग्राम पर व‍िज्ञापन और स्‍टोरी लगाकर ट‍िकट बेच रहे हैं. ऐसे ही एक व‍िज्ञापन के माध्‍यम से टिकट बेच रहे यूजर से क्विंट हिंदी ने संपर्क क‍िया. खुद को पंजाब का बताने वाले यूजर ने कहा क‍ि उसके पास कई ट‍िकट हैं और सभी ट‍िकट लखनऊ में ही हाथों हाथ म‍िल जाएंगे. क्विंट हिंदी की टीम ने उससे चार ट‍िकट मांगे थे. उसने हमारी टीम से लखनऊ में बैठे अपने आदमी का नंबर साझा क‍िया.

लखनऊ में बैठे उस शख्‍स ने क्विंट हिंदी की टीम को फोन पर बताया, “हमारे पास अपर और लोवर, दोनों ब्‍लॉक के ट‍िकट हैं. ऊपर वाले टिकट की कीमत वैसे तो है 11,000 है, लेकिन आपको 10,000 रुपए में दे दूंगा. ज‍ितने ट‍िकट चाह‍िए, उतने म‍िल जाएंगे. पैसा दीज‍िए और आकर ट‍िकट ले जाइए.”

15,000 में VIP स्‍टैंड का ट‍िकट

इंस्‍टाग्राम पर ट‍िकट बेच रहे ऐसे ही एक दूसरे यूजर ने कहा क‍ि उसके पास कई ट‍िकट हैं. वह वीआईपी स्‍टैंड का ट‍िकट 15,000 रुपए में दे रहा था. इसके अलावा उसके पास 12,000 और 5,200 वाला ट‍िकट भी था. उसने यह भी बताया क‍ि जैसे-जैसे मैच नजदीक आ रहा, ट‍िकटों के दाम बढ़ते जाएंगे. उसने ट‍िकट होम ड‍िलेवरी कराने का भी दावा क‍िया.

सोशल मीडिया पर हो रही टिकटों की बिक्री को लेकर यूपीसीए के मैनेजर अंकित चटर्जी ने बताया, “टिकटों की रीसेल की अनुमति नहीं है. यदि कोई टिकट लेकर ऐसा कर रहा है तो उसके लिए वह खुद जिम्मेदार है इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं.

उन्होंने आगे बताया कि "बीसीसीआई ने पांच, छः चरणों में टिकटों की बिक्री की है. सोशल मीडिया पर बिक्री के बारे में हमें कल पता चला है. हमें किसी ने व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड किया था. हम अभी कुछ और जानकारियां जुटा रहे हैं. अगले हफ्ते तक हम आधिकारिक रूप से शिकायत दर्ज करवाएंगे.”

कालाबाजारी के खिलाफ पुलिस सख्त

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, "यूपी पुलिस की विशेष एजेंसियां और लखनऊ पुलिस इकाना में खेले जाने वाले क्रिकेट विश्व कप मैचों के टिकटों की कालाबाजारी में शामिल संदिग्ध सोशल मीडिया खातों पर नजर रख रही हैं." उन्होंने लखनऊ के स्टेडियम में ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT