advertisement
बांग्लादेश ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में अपने पहले ही मैच में अपने से काफी मजबूत दक्षिण अफ्रीकी टीम को 21 रन से हरा दिया. आईसीसी की वनडे रैंकिंग में सातवें नंबर की टीम बांग्लादेश की ये जीत, इस वर्ल्ड कप का पहला उलटफेर है. वहीं तीसरे नंबर पर मौजूद अफ्रीकी टीम की लगातार दूसरी हार है. बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को भी 7 विकेट से हराया था और अब उसके 7 प्वाइंट्स हैं.
हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं है बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप में दुनिया की सबसे मजबूत टीमों को चौंकाया हो. लगभग हर वर्ल्ड कप में बांग्ला टाइगर्स ने एक उलटफेर किया है.
इंग्लैंड में 1999 में हुए वर्ल्ड कप में पहली बार बांग्लादेश ने एक असोसिएट देश के रूप में हिस्सा लिया था. उसके बाद से बांग्लादेश हर वर्ल्ड कप में शामिल हुआ है. एक नजर बांग्लादेश के अब तक के उलटफेर पर-
ये बांग्लादेश का पहला वर्ल्ड कप था. बांग्लादेश ग्रुप स्टेज के 6 में से सिर्फ 2 मैच जीत सका और बाहर हो गया. पहली जीत स्कॉटलैंड के खिलाफ 22 रन से मिली, लेकिन दूसरी जीत ने सबको हैरान कर दिया.
याद रहे कि पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था.
ये वर्ल्ड कप शायद ही कोई भारतीय क्रिकेट फैन भूल पाएगा. वेस्टइंडीज में हुए इस वर्ल्ड कप भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और बरमुडा एक ग्रुप में थे. इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश पहली बार ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ पाया था और अंतिम 8 तक पहुंचा था.
बांग्लादेश ने इस वर्ल्ड कप में 2 बड़े उलटफेर किये और पहला बड़ा शिकार बनी भारतीय टीम. राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली भारतीय टीम 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और सिर्फ 191 रन पर ऑल आउट हो गई. मशरफे मुर्तजा की बेहतरीन तेज गेंदबाजी और मोहम्मद रफीक और अब्दुर रज्जाक की स्पिन के आगे क्रिकेट के सबसे बड़े दिग्गज बेबस नजर आए.
तमीम, शाकिब और मुश्फिकुर रहीम के अर्धशतकों की मदद से बांग्लादेश ने भारत को 5 विकेट से हराकर सबको चौंका दिया और करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ दिया.
इस वर्ल्ड कप में कई उलटफेर दिखे और बांग्लादेश का दूसरा शिकार बना साउथ अफ्रीका. सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले अफ्रीकी टीम को भी एक शर्मनाक हार झेलनी पड़ी.
2011 वर्ल्ड कप आते-आते बांग्लादेश के क्रिकेट में काफी सुधार हुआ और बड़ी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन में सुधार भी हुआ.
हालांकि, इस बार भी टीम ने एक बड़ा उलटफेर किया. इस बार निशाने पर थी इंग्लैंड की टीम. ग्रुप बी के अपने मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बैटिंग के लिए बुलाया.
एक और वर्ल्ड कप और बांग्लादेश का एक और उलटफेर. एक बार फिर शिकार होना पड़ा इंग्लैंड को.
जवाब में रुबेल हुसैन और मशरफे मुर्तजा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 260 रन पर ऑल आउट कर लिया और 15 रन मैच जीत लिया. इस हार के कारण इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर हो गया और बांग्लादेश क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)