Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सावधान इंडिया, वर्ल्ड कप में उलटफेर करना बांग्लादेश की पुरानी आदत

सावधान इंडिया, वर्ल्ड कप में उलटफेर करना बांग्लादेश की पुरानी आदत

बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप में अब तक 6 बार बड़ी टीमों को हराया है

सुमित सुन्द्रियाल
क्रिकेट
Updated:
बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को दूसरी बार हराया
i
बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को दूसरी बार हराया
(फोटोः AP)

advertisement

बांग्लादेश ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में अपने पहले ही मैच में अपने से काफी मजबूत दक्षिण अफ्रीकी टीम को 21 रन से हरा दिया. आईसीसी की वनडे रैंकिंग में सातवें नंबर की टीम बांग्लादेश की ये जीत, इस वर्ल्ड कप का पहला उलटफेर है. वहीं तीसरे नंबर पर मौजूद अफ्रीकी टीम की लगातार दूसरी हार है. बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को भी 7 विकेट से हराया था और अब उसके 7 प्वाइंट्स हैं.

हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं है बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप में दुनिया की सबसे मजबूत टीमों को चौंकाया हो. लगभग हर वर्ल्ड कप में बांग्ला टाइगर्स ने एक उलटफेर किया है.

कब-कब बांग्लादेश ने किए उलटफेर

इंग्लैंड में 1999 में हुए वर्ल्ड कप में पहली बार बांग्लादेश ने एक असोसिएट देश के रूप में हिस्सा लिया था. उसके बाद से बांग्लादेश हर वर्ल्ड कप में शामिल हुआ है. एक नजर बांग्लादेश के अब तक के उलटफेर पर-

पाकिस्तान (31 मई, 1999)

ये बांग्लादेश का पहला वर्ल्ड कप था. बांग्लादेश ग्रुप स्टेज के 6 में से सिर्फ 2 मैच जीत सका और बाहर हो गया. पहली जीत स्कॉटलैंड के खिलाफ 22 रन से मिली, लेकिन दूसरी जीत ने सबको हैरान कर दिया.

अपने आखिरी ग्रुप मैच में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में 223 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 161 रन पर ढेर हो गई. पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर के 5 बल्लेबाजों में से कोई भी डबल डिजिट में नहीं पहुंच पाया और बांग्लादेश ने 1992 की वर्ल्ड चैंपियन पाकिस्तान को 62 रन से हरा दिया.

याद रहे कि पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था.

भारत (17 मार्च, 2007)

ये वर्ल्ड कप शायद ही कोई भारतीय क्रिकेट फैन भूल पाएगा. वेस्टइंडीज में हुए इस वर्ल्ड कप भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और बरमुडा एक ग्रुप में थे. इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश पहली बार ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ पाया था और अंतिम 8 तक पहुंचा था.

बांग्लादेश ने इस वर्ल्ड कप में 2 बड़े उलटफेर किये और पहला बड़ा शिकार बनी भारतीय टीम. राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली भारतीय टीम 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और सिर्फ 191 रन पर ऑल आउट हो गई. मशरफे मुर्तजा की बेहतरीन तेज गेंदबाजी और मोहम्मद रफीक और अब्दुर रज्जाक की स्पिन के आगे क्रिकेट के सबसे बड़े दिग्गज बेबस नजर आए.

बांग्लादेश के लिए पहली बार वर्ल्ड कप खेल रहे युवा ओपनर तमीम इकबाल ने जहीर खान और अजीत अगरकर जैसे अनुभवी भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ अटैकिंग शुरुआत की. जहीर खान की गेंद पर 17 साल के तमीम ने आगे बढ़कर लॉन्ग ऑन के ऊपर से जो छक्का जड़ा, वो आज भी फैंस को याद होगा. 

तमीम, शाकिब और मुश्फिकुर रहीम के अर्धशतकों की मदद से बांग्लादेश ने भारत को 5 विकेट से हराकर सबको चौंका दिया और करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

साउथ अफ्रीका (7 अप्रैल, 2007)

इस वर्ल्ड कप में कई उलटफेर दिखे और बांग्लादेश का दूसरा शिकार बना साउथ अफ्रीका. सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले अफ्रीकी टीम को भी एक शर्मनाक हार झेलनी पड़ी.

भारत को हराने के बाद बांग्लादेश ने सुपर 8 के मैच में दक्षिण अफ्रीका को 67 रन से हरा दिया था. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए मोहम्मद अशरफुल के बेहतरीन 87 रनों की बदौलत 251 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज शाकिब, रफीक और रज्जाक की स्पिन के आगे बंधे हुए नजर आए और पूरी टीम सिर्फ 184 रन पर ढेर हो गई.

इंग्लैंड, (11 मार्च, 2011)

2011 वर्ल्ड कप आते-आते बांग्लादेश के क्रिकेट में काफी सुधार हुआ और बड़ी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन में सुधार भी हुआ.

हालांकि, इस बार भी टीम ने एक बड़ा उलटफेर किया. इस बार निशाने पर थी इंग्लैंड की टीम. ग्रुप बी के अपने मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बैटिंग के लिए बुलाया.

बांग्लादेश के सभी गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और इंग्लैंड की टीम सिर्फ 225 रन पर ऑल आउट हो गई. बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल और इमरुल केयस ने अच्छी शुरुआत की. मिडिल ओवर्स में लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन टारगेट छोटा होने के चलते बांग्लादेश ने 49ओवर में 2 विकेट से जीत हासिल कर ली.

इंग्लैंड (9 मार्च, 2015)

एक और वर्ल्ड कप और बांग्लादेश का एक और उलटफेर. एक बार फिर शिकार होना पड़ा इंग्लैंड को.

ग्रुप ए के अपने मैच में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 275 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए मेहमदुल्लाह ने शानदार शतक जड़ा और 103 रन बनाए. मुश्फिकुर रहीम ने भी बेहतरीन पारी खेली और 89 रन बनाए.

जवाब में रुबेल हुसैन और मशरफे मुर्तजा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 260 रन पर ऑल आउट कर लिया और 15 रन मैच जीत लिया. इस हार के कारण इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर हो गया और बांग्लादेश क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jun 2019,07:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT