advertisement
एजबेस्टन में भारत की हार के बाद एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी सबके निशाने पर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में आखिरी ओवरों में धोनी और जाधव टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके. धोनी के आलोचना करने वालों में कई पूर्व क्रिकेटर शामिल हैं. इनके मुताबिक धोनी की पारी में लक्ष्य को हासिल करने के लिए जरूरी कोशिश नहीं दिखी.
इंग्लैंड ने एजबेस्टन में खेले गए इस मैच में भारत को 337 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन टीम इंडिया 50 ओवरों में सिर्फ 306 रन ही बना पाई और 31 रनों से हार गई.
लेकिन, 37 साल के धोनी और केदार जाधव (नाबाद 12) अंत में संघर्ष करते रहे और सिर्फ 39 रन ही बना सके. धोनी की बल्लेबाजी नीति को लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनको एक बार फिर आड़े हाथों लिया है.
इस मैच में कॉमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा,
गांगुली ने कहा, "यह मानसिकता और आप मैच को किस तरह से देखते हैं, उसकी बात है. संदेश साफ होना चाहिए. गेंद कहां आ रही है या कहां से आ रही है, यह बात मायने नहीं रखती. आपको इस समय सिर्फ चौके-छक्के चाहिए."
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी धोनी की बल्लेबाजी पर सवाल उठाया है. कॉमेंट्री के दौरान हुसैन ने हैरानी जताते हुए कहा कि फैंस बड़े शॉट्स देखना चाहते हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी धोनी के रुख को हैरान करने वाला बताया.
हालांकि, टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर मैच के बाद धोनी का बचाव किया था. कोहली ने कहा था, "मुझे लगता है कि धोनी काफी कोशिश कर रहे थे, लेकिन बाउंड्री नहीं लगा पा रहे थे. इंग्लैंड के गेंदबाज भी अच्छी जगह गेंदबाजी कर रहे थे और गेंद भी रुक कर आ रही थी, इसलिए अंत में बल्लेबाजी करना मुश्किल हो रहा था."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)