advertisement
मैनचेस्टर में भारत ने 36 साल बाद एक बार फिर इतिहास दोहरा दिया. 1983 वर्ल्ड कप में इसी मैदान पर अपने पहले ही मैच में वेस्टइंडीज को हराने वाले भारत ने वर्ल्ड कप 2019 में भी वेस्टइंडीज को ओल्ड ट्रैफर्ड में हार का स्वाद चखा दिया. वेस्टइंडीज को रन पर ऑल आउट कर टीम इंडिया ने रन से मैच जीत लिया.
भारत की वर्ल्ड कप में ये लगातार पांचवी जीत है और टीम अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है. इस जीत के साथ ही भारत के 11 प्वाइंट हो गए हैं और टीम प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड को पीछे कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बार फिर भारत को शानदार शुरुआत दी और पांचवे ओवर में पहले क्रिस गेल (6) और फिर सातवें ओवर में शेई होप (5) को आउट कर दिया. जल्दी-जल्दी लगे इन झटकों से उबरने में वेस्टइंडीज को वक्त लगा, लेकिन सुनील एम्ब्रीस और निकोलस पूरन ने मिलकर 55 रन जोड़कर वेस्टइंडीज को कुछ उम्मीदें दी.
पूरन और एम्ब्रीस ने हार्दिक पांड्या के एक ही ओवर में 2 चौके मारे, लेकिन आखिरी गेंद पर पांड्या ने एम्ब्रीस (31) को एलबीडब्लू कर दिया. इसके बाद पूरन भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और कुलदीप यादव की गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हो गए.
शमी ने भी अपने दूसरे स्पैल में आते ही काफी देर से क्रीज पर टिके शिमरोन हेटमायर (18) को आउट कर वेस्टइंडीज को आठवां झटका दिया. आखिर में शेल्डन कॉटरेल और केमार रोच ने 2-3 बड़े शॉट्स लगाए और फैंस का मनोरंजन किया.
वेस्टइंडीज की पूरी टीम रन पर ढेर हो गई और भारत ने ये मैच रन से जीत लिया.
वेस्टइंडीज की वर्ल्ड कप में ये 7 मैचों में चौथी हार है और इसके साथ ही सेमीफाइनल की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो गई है.
इससे पहले भारत ने कप्तान विराट कोहली के 72 और एमएस धोनी के 56 रन (नॉट आउट) की बदौलत 7 विकेट पर 268 रन बनाए. इन दोनों के हार्दिक पांड्या ने भी 46 रन बनाए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)