Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत: हमारे बल्लेबाज ही नहीं गेदबाजों से भी डरो

वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत: हमारे बल्लेबाज ही नहीं गेदबाजों से भी डरो

भारत ने वर्ल्ड कप में पांचवी जीत दर्ज की है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
एक बार फिर मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम को शुरुआती सफलताएं दिलाई
i
एक बार फिर मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम को शुरुआती सफलताएं दिलाई
(फोटोः AP)

advertisement

मैनचेस्टर में भारत ने 36 साल बाद एक बार फिर इतिहास दोहरा दिया. 1983 वर्ल्ड कप में इसी मैदान पर अपने पहले ही मैच में वेस्टइंडीज को हराने वाले भारत ने वर्ल्ड कप 2019 में भी वेस्टइंडीज को ओल्ड ट्रैफर्ड में हार का स्वाद चखा दिया. वेस्टइंडीज को रन पर ऑल आउट कर टीम इंडिया ने रन से मैच जीत लिया.

भारत की वर्ल्ड कप में ये लगातार पांचवी जीत है और टीम अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है. इस जीत के साथ ही भारत के 11 प्वाइंट हो गए हैं और टीम प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड को पीछे कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बार फिर भारत को शानदार शुरुआत दी और पांचवे ओवर में पहले क्रिस गेल (6) और फिर सातवें ओवर में शेई होप (5) को आउट कर दिया. जल्दी-जल्दी लगे इन झटकों से उबरने में वेस्टइंडीज को वक्त लगा, लेकिन सुनील एम्ब्रीस और निकोलस पूरन ने मिलकर 55 रन जोड़कर वेस्टइंडीज को कुछ उम्मीदें दी.

पूरन और एम्ब्रीस ने हार्दिक पांड्या के एक ही ओवर में 2 चौके मारे, लेकिन आखिरी गेंद पर पांड्या ने एम्ब्रीस (31) को एलबीडब्लू कर दिया. इसके बाद पूरन भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और कुलदीप यादव की गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद तो वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका. चहल ने कप्तान होल्डर को सिर्फ 6 रन पर पैवेलियन भेज दिया. 98 रन तक विंडीजके 5 विकेट गिर गए. अपने दूसरे स्पैल के लिए लौटे जसप्रीत बुमराह ने लगातार गेंदों पर कार्लोस ब्रैथवेट और फैबियन एलन को आउट कर दिया स्कोर 107 रन पर 7 विकेट हो गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शमी ने भी अपने दूसरे स्पैल में आते ही काफी देर से क्रीज पर टिके शिमरोन हेटमायर (18) को आउट कर वेस्टइंडीज को आठवां झटका दिया. आखिर में शेल्डन कॉटरेल और केमार रोच ने 2-3 बड़े शॉट्स लगाए और फैंस का मनोरंजन किया.

वेस्टइंडीज की पूरी टीम रन पर ढेर हो गई और भारत ने ये मैच रन से जीत लिया.

वेस्टइंडीज की वर्ल्ड कप में ये 7 मैचों में चौथी हार है और इसके साथ ही सेमीफाइनल की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो गई है.

इससे पहले भारत ने कप्तान विराट कोहली के 72 और एमएस धोनी के 56 रन (नॉट आउट) की बदौलत 7 विकेट पर 268 रन बनाए. इन दोनों के हार्दिक पांड्या ने भी 46 रन बनाए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jun 2019,10:23 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT