Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोहली नहीं हुए आउट तो पाक गेंदबाज ने हाथ जोड़कर कहा- भाई बख्श दे!

कोहली नहीं हुए आउट तो पाक गेंदबाज ने हाथ जोड़कर कहा- भाई बख्श दे!

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 65 गेंद में 77 रन बनाए

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
पाकिस्तान के गेंदबाज भारत के 5 विकेट ही ले पाए
i
पाकिस्तान के गेंदबाज भारत के 5 विकेट ही ले पाए
(फोटोः AP)

advertisement

मैनचेस्टर में भारत ने पाकिस्तान पर जीत रविवार 16 जून को हराया था, लेकिन इस मैच से जुड़े कई मजेदार फोटो और वीडियो अभी तक सामने आ रहे हैं. अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जो शायद मैच के दिन ज्यादातर लोगों की नजर से बच गया था.

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा ने एक बार फिर शतक लगाया, तो विराट कोहली और केएल राहुल ने भी अच्छा स्कोर किया. ऐसे में विकेट को तरस रहे पाकिस्तानी गेंदबाज ने हाथ जोड़ लिए.

रोहित शर्मा और विराट कोहली जब रन बरसा रहे थे, तो लंबे समय के लिए पाकिस्तान को कोई विकेट नहीं मिला. ऐसे में गेंदबाजी कर रहे पाकिस्तान के स्पिनर इमाद वसीम विराट कोहली के सामने हाथ जोड़े नजर आए और कुछ बोलने लगे.

हालांकि ये तो साफ नहीं है कि इमाद वसीम ने क्या कहा लेकिन वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानो वो, कोहली से बोल रहे हों, कि बहुत रन हो गए और अब बख्श दो.

वहीं इस वीडियो को लेकर फैंस ने भी मजे लिए और एक ने कहा कि शायद वसीम कोहली से आउट होने की अपील कर रहे हैं.

हालांकि, ये तो सिर्फ कोहली और वसीम को ही पता है कि क्या बात हुई, लेकिन वीडियो में वसीम की बात सुनकर कोहली भी हंसते नजर आए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

...तो इसलिए कोहली खुद ही पैवेलियन लौटे!

इस वीडियो पर दूसरे यूजर्स भी खूब मजाक करने लगे और एक यूजर ने तो ये तक लिखा कि कोहली ने इमाद की बात मानी और इसलिए आउट न होने के बावजूद वो वापस चले गए.

दरअसल, मोहम्मद आमिर की शॉर्ट गेंद पर विराट ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वो उसमें सफल नहीं हुए और बॉल सरफराज के ग्लव्स में चली गई. आमिर और सरफराज ने अपील की, लेकिन अंपायर के आउट दिए बिना ही विराट पैवेलियन चले गए. रीप्ले में दिखा कि गेंद विराट के बैट से नहीं लगी थी.

वसीम ने चाहे जो भी कहा हो, कोहली अपने ही अंदाज में लगातार रन बनाते रहे और कई बेहतरीन शॉट लगाए. एक वहाब रियाज पर कवर्स के ऊपर से लगाया कोहली का ड्राइव तो बेहद खास था, जिसकी तारीफ आईसीसी और आर अश्विन ने भी की.

कोहली ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया और 65 गेंद में 77 रन बनाए. कोहली के अलावा केएल राहुल ने भी इस मैच में फिफ्टी जड़ी, जो वर्ल्ड कप में उनकी पहली हाफ सेंचुरी है.

भारत ने पाकिस्तान को ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए इस मैच में 89 रन (डकवर्थ-लुइस नियम) से हराया और लगातार सातवीं बार वर्ल्ड कप में जीत दर्ज की. इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम को स्टेडियम से लेकर अपने देश तक फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Jun 2019,09:20 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT