Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ind vs Pak: पाकिस्तान को तो धुना ही,साथ ही बनाए भारत ने ये रिकॉर्ड

Ind vs Pak: पाकिस्तान को तो धुना ही,साथ ही बनाए भारत ने ये रिकॉर्ड

भारत ने 20 साल बाद दोबारा पाकिस्तान को मैनचेस्टर में हरा दिया

सुमित सुन्द्रियाल
क्रिकेट
Updated:
भारतीय टीम ने मैच में ऑलराउंड खेल दिखाया.
i
भारतीय टीम ने मैच में ऑलराउंड खेल दिखाया.
(फोटोः AP)

advertisement

मैनचेस्टर में एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान की धुनाई कर दी. वर्ल्ड कप के अपने चौथे मैच में भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ-लुइस नियम के तहत 89 रन से हरा दिया. वर्ल्ड कप में ये 7वां मौका है जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया है. 20 साल पहले भी भारत ने 1999 वर्ल्ड कप में इसी मैदान पर पाकिस्तान को 43 रन से हराया था.

भारतीय टीम के लिए पहले बल्ले से रोहित, विराट और राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया और फिर गेंद से कुलदीप यादव के साथ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और विजय शंकर ने कमाल कर दिया.

रोहित शर्मा ने लगातार तीसरी बार इस वर्ल्ड कप में 50 से ज्यादा रन बनाए. इनमें से 2 बार रोहित शतक बनाकर लौटे. वहीं कप्तान कोहली ने भी लगातार दूसरे मैच में हाफ सेंचुरी लगाई.

भारत-पाकिस्तान मैच के कुछ खास रिकॉर्ड और आंकड़े

  • वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर ये लगातार सातवीं जीत है. पाकिस्तान अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाया है.
  • वर्ल्ड कप में रन से जीत के मामले में भारत की पाकिस्तान पर ये सबसे बड़ी (89 रन डकवर्थ-लुइस) जीत है.
  • वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले का सबसे बड़ा स्कोर इस मैच में बना. भारत ने 50 ओवर में 336 रन बनाए. इससे पहले सबसे बड़ा स्कोर 300 रन था, जो टीम इंडिया ने ही 2015 वर्ल्ड कप में बनाया था.
रोहित शर्मा अपने करियर का 24वां शतक लगाया(फोटोः AP)
  • टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ रोहित का इस वर्ल्ड कप में दूसरा शतक है, जबकि वनडे करियर का 24वां शतक है. वर्ल्ड कप में रोहित के 3 शतक हो गए हैं.
  • वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बने रोहित शर्मा. विराट कोहली ने 2015 में एडीलेड में पाकिस्तान के खिलाफ 107 रन बनाए थे.
  • भारत के लिए ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भी एक रिकॉर्ड अपने नाम किया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 136 रन बनाए. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए ये सबसे बड़ी पार्टनरशिप है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड तोड़ा(फोटोः AP)
  • टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं. कोहली इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने 222वीं पारी में, जबकि सचिन ने 276वीं पारी में ये रिकॉर्ड बनाया. पारी के दौरान 57 रन बनाते ही ये मील का पत्थर छुआ.
  • ऑलराउंडर विजय शंकर वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहे थे और गेंदबाजी के लिए आते ही पहली गेंद पर उन्होंने इमाम उल हक को LBW कर दिया. इस तरह वर्ल्ड कप में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Jun 2019,01:04 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT