advertisement
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि चोटिल शिखर धवन पर नजर रखी जा रही है और कुछ दिनों तक उनके अंगूठे पर प्लास्टर रहेगा. इसके साथ ही कोहली ने कहा कि टीम को उम्मीद है कि धवन सेमीफाइनल तक उपलब्ध हो जाएगें.
धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी और वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. टीम ने अभी उनके विकल्प का ऐलान इसलिए नहीं किया क्योंकि टीम को उनकी वापसी की उम्मीद है.
नॉटिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैचभारत का तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इस मैच में टीम इंडिया धवन के बिना उतरने वाली थी. मैच में टॉस तक नहीं हो सका.
कोहली ने मैच रद्द होने की घोषणा के बाद कहा,
वहीं टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने भी कहा कि धीरे-धीरे धवन की स्थिति को जांचते रहेंगे. उन्होंने माना कि ये बड़ा चैलेंज होने वाला है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान पैट कमिंस की एक शॉर्ट बॉल धवन के अंगूठे पर लगी और फिर उन्हें मैच के बीच में फिजियो की मदद लेनी पड़ी. हालांकि इसके बाद भी धवन खेलते रहे और शानदार शतक लगाया. हालांकि धवन फील्डिंग के लिए नहीं उतर पाए थे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से 2 दिन पहले ही धवन के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रेक्चर की बात सामने आई. इसके बावजूद टीम प्रबंधन ने उनके ठीक होने का इंतजार कर रहा है. इसलिए उनके बदले किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया. हालांकि, ऋषभ पंत को बतौर कवर इंग्लैंड भेजा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)