advertisement
वर्ल्ड कप इतिहास में इंग्लैंड पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बन गया. लॉर्ड्स में ऐतिहासिक फाइनल में इंग्लैंड ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप जीत लिया.
खिताब से चूकने के बावजूद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया. वहीं फाइनल में इंग्लैंड की जीत के हीरो बने बेन स्टोक्स 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए.
वर्ल्ड कप में पहली बार 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' देने की शुरुआत 1992 में हुई. तब से लेकर अब तक वर्ल्ड कप में ये उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों पर एक नजर-
वहीं अब तक हुए 12 वर्ल्ड कप में फाइनल के 'मैन ऑफ द मैच' खिलाड़ियों का नाम भी जान लेते हैं-
आईसीसी वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह सिर्फ भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया है. साल 1975 में हुए पहले वर्ल्ड कप के फाइनल का 'मैन ऑफ द मैच' वेस्टइंडीज के कप्तान क्लाइव लॉयड को चुना गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)