advertisement
आईसीसी वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका दिया है. चेस्टर ले स्ट्रीट में हुए मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर अपनी सिर्फ दूसरी जीत दर्ज की.
श्रीलंका के दिए 204 रन के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 37.2 ओवरों में ही पूरा कर लिया. अफ्रीका के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसी ने सबसे ज्यादा 96 रन बनाए, जबकि हाशिम अमला ने 80 रन बनाए.
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और मैच की पहली ही गेंद पर कगिसो रबाडा ने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को आउट कर दिया.
श्रीलंका के लिए फर्नांडो और कुसल परेरा ने सबसे ज्यादा 30-30 रन बनाए, जबकि धनंजय डि सिल्वा ने 24 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से ड्वेन प्रीटोरियस और क्रिस मौरिस ने तीन-तीन विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद फाफ डु प्लेसी और हाशिम अमला ने संभल कर खेला और कोई विकेट नहीं गिरने दिया
साउथ अफ्रीका का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया से है, जो पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है. वहीं श्रीलंका का अगला मैच वेस्टइंडीज से, जबकि आखिरी मैच में उसकी टक्कर भारत से होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)