मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Cup 2019: साउथ अफ्रीका को मिली राहत, फिट हुए पेसर एनगीडी

World Cup 2019: साउथ अफ्रीका को मिली राहत, फिट हुए पेसर एनगीडी

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
एनगीडी साउथ अफ्रीका के पिछले 3 मैच नहीं खेल पाए
i
एनगीडी साउथ अफ्रीका के पिछले 3 मैच नहीं खेल पाए
(फोटोः AP)

advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद अहम मैच से पहले साउथ अफ्रीका के लिए एक राहत की खबर आई है. टीम के तेज गेंदबाज लुंगी एनगीडी बुधवार 19 जून को बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए '100 प्रतिशत' फिट घोषित कर दिए गए हैं.

एनगीडी ने वर्ल्ड कप में शुरुआत के केवल दो मैच ही खेले और फिर हैमस्ट्रिंग में तकलीफ के कारण बाहर हो गए थे.

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच के दौरान एनगीडी को चोट लगी थी. इस मैच में वो पूरी गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. बांग्लादेश ने उस मैच में शानदार जीत दर्ज की थी.

वर्ल्ड कप की वेबसाइट से बात करते हुए एनगीडी ने खुद के फिट होने की बात कही.

“यह मुश्किल रहा. चोटिल होना कभी भी अच्छा नहीं होता, लेकिन मेरे आसपास जो सपोर्ट स्टाफ है उसने अच्छा काम किया और मैं अब ठीक हूं. मैच न खेल पाना दुखद था.”
लुंगी एनगीडी, साउथ अफ्रीका

एनगीडी ने कहा-

“मैंने आज ही अपना फिटनेस टेस्ट पूरा किया और उसमें पास हुआ. मैं मैच के लिए 100 फीसदी फिट हूं. फिटनेस टेस्ट इसी तरह होते हैं और अगर आप 100 फीसदी गेंदबाजी नहीं कर रहे तो आप खेलने के लिए तैयार नहीं हैं.”

एनगीडी का वापस आना साउथ अफ्रीका को राहत देगा, क्योंकि दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन चोट के कारण पहले ही बाहर हो चुके है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

साउथ अफ्रीका पांच मैचों में सिर्फ एक मैच जीत पाया है और तीन प्वाइंट्स के साथ फिलहाल, वर्ल्ड कप की टेबल में आठवें नंबर पर है. टीम का अगला मैच न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम से होगा. साउथ अफ्रीका को अगर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखनी हैं, तो उसे अपने बचे हुए चारों मैच जीतने होंगे.

(IANS इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT