Home Sports Cricket गूगल सीईओ की भविष्यवाणी, भारत-इंग्लैंड खेलेंगे वर्ल्ड कप फाइनल
गूगल सीईओ की भविष्यवाणी, भारत-इंग्लैंड खेलेंगे वर्ल्ड कप फाइनल
पिचाई ने कहा- हर चीज एडजस्ट कर सकता हूं लेकिन क्रिकेट को कभी नहीं छोड़ने वाला
क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
i
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई
(फोटोः Reuters)
✕
advertisement
गूगल के इंडियन-अमेरिकन सीईओ सुंदर पिचाई ने भविष्यवाणी की है कि भारत और इंग्लैंड ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ेंगे. खुद को एक बड़ा क्रिकेट फैन बताते हुए 46 साल के पिचाई ने कहा कि जब वो अमेरिका आए थे, तो उन्होंने बेसबॉल को थोड़ा चैलेंजिंग पाया.
पिचाई वाशिंगटन में एक कार्यक्रम के दौरान दर्शकों से बात कर रहे थे. इस कार्यक्रम में अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट माइक पोम्पिओ और यूएसआईबीसी के इंडिया आइडियाज सम्मिट के शीर्ष अधिकारी शामिल थे.
वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर एक सवाल के जवाब में पिचाई ने कहा-
“फाइनल इंग्लैंड और भारत के बीच होना चाहिए. लेकिन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड, ये सभी बहुत अच्छी टीमें हैं”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पिचाई ने अमेरिका में खेले क्रिकेट और बेसबॉल के कुछ किस्से भी शेयर किए.
“जब मैं पहली बार यहां आया था, तो मैंने बेसबॉल सीखने की बहुत कोशिश की. ये काफी मुश्किल था. अपने पहले गेम में, मुझे अपने ऊपर गर्व था क्योंकि मैंने बॉल को पीछे की तरफ हिट किया था. वो मेरा क्रिकेट का काफी अच्छा शॉट है. मुझे लगा जो मैंने किया, वो अच्छा था, लेकिन लोगों ने इसकी तारीफ नहीं की.”
सुंदर पिचाई, सीईओ गूगल
उन्होंने आगे बताया,
क्रिकेट में जब भी आप दौड़ते हैं, आप हमेशा अपना बैट साथ लेकर दौड़ते हैं. इसलिए मैं भी अपना बैट साथ लेकर बेस में भागा. तब आखिरकार, मुझे एहसास हुआ कि बेसबॉल थोड़ा मुश्किल है. मैं बहुत सी चीजों में एडजस्ट कर सकता हूं, लेकिन मैं क्रिकेट को कभी नहीं छोड़ने वाला.
सुंदर पिचाई, सीईओ गूगल
पिचाई ने कहा, "क्रिकेट वर्ल्ड कप चल रहा है. यह एक शानदार टूर्नामेंट है, जिसमें भारत को अच्छा प्रदर्शन करना है. लेकिन यहां बहुत कुछ दांव पर लगा है."