advertisement
न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को होने वाले अहम मैच से पहले शिखर धवन की चोट ने भारतीय टीम की मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. अंगूठे में चोट के कारण आशंका जताई जा रही है कि शिखर 3 हफ्ते तक टीम से बाहर रहेंगे.
ऐसी स्थिति में सवाल ये उठ रहा है कि चयनकर्ता क्या कोई रिप्लेसमेंट भेजेंगे या फिर स्क्वॉड में मौजूद खिलाड़ियों से काम चलाएंगे और शिखर के ठीक होने का इंतजार करेंगे.
इंग्लैंड और वर्ल्ड कप में शिखर के रिकॉर्ड को देखते हुए उनका चोटिल होना टीम के लिए बड़ा सिरदर्द है. हालांकि टीम के पास कुछ विकल्प हैं, जिन्हें आजमाया जा सकता है.
शिखर की इस पोजिशन पर टीम को सबसे कम मशक्कत करनी पड़ेगी. टीम में पहले से ही केएल राहुल हैं, जिन्होंने पहले मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी. हालांकि, शिखर की गैर हाजिरी में बतौर ओपनर राहुल ही असली और सही विकल्प हैं.
राहुल ने प्रैक्टिस मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया तो ऐसा लगा था कि टीम इंडिया की नंबर 4 की परेशानी अब दूर हो गई. हालांकि, नए हालात में अब फिर यही पोजिशन टीम का सिरदर्द है.
वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किए ऑलराउंडर विजय शंकर को चयनकर्ताओं ने तो नंबर चार के हिसाब से ही चुना था, लेकिन आईपीएल में खराब प्रदर्शन और फिर वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही चोट के कारण उनको मौका नहीं मिल पाया.
पहले से ही टीम में शामिल दिनेश कार्तिक एक विकल्प हो सकते हैं. दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के इस नंबर पर पहले भी बल्लेबाजी की है.
अब बात संभावित रिप्लेसमेंट की. चयनकर्ताओं ने टीम की घोषणा के वक्त ऋषभ पंत और अंबाती रायडु को स्टैंड बाई पर रखा था. ऐसे में अनुभव और जरूरत को ध्यान में रखते हुए पहली च्वाइस रायडु नजर आते हैं.
वहीं, ऋषभ पंत को टीम में शामिल न करने पर काफी हंगामा मचा था और कई एक्स्पर्ट्स समेत फैंस ने इस फैसले पर सवाल खड़े किए थे. ऋषभ पंत भले ही टीम इंडिया के साथ ज्यादा सफलता हासिल न कर पाए हों, लेकिन आईपीएल में पंत ने चौथे नंबर पर आकर दिल्ली के लिए कई जरूरी पारियां खेलीं और खूब रन भी बनाए.
कुछ वो खिलाड़ी भी हैं, जो इन सबके मुकाबले चौंका सकते हैं. अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर इसमें पहले नाम हैं. रहाणे इस वक्त इंग्लैंड में ही हैं और हैंपशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं.
इनके अलावा श्रेयस अय्यर सबसे बड़े डार्क हॉर्स साबित हो सकते हैं. अय्यर का नाम टीम के चयन के दौरान चर्चा का हिस्सा नहीं था, लेकिन आईपीएल फॉर्म और घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन ने सबको प्रभावित किया है. साथ ही वो मिडिल ऑर्डर में रुककर बल्लेबाजी करने में माहिर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)