Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वर्ल्ड कप 19:घायल शिखर की जगह भरेंगे रायडु या मिलेगा कुछ सरप्राइज!

वर्ल्ड कप 19:घायल शिखर की जगह भरेंगे रायडु या मिलेगा कुछ सरप्राइज!

शिखर धवन की चोट ने टीम इंडिया की पुरानी परेशानी को फिर से

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
इन चार नामों पर हाल के महीनों में सबसे ज्यादा चर्चा हुई है
i
इन चार नामों पर हाल के महीनों में सबसे ज्यादा चर्चा हुई है
(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को होने वाले अहम मैच से पहले शिखर धवन की चोट ने भारतीय टीम की मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. अंगूठे में चोट के कारण आशंका जताई जा रही है कि शिखर 3 हफ्ते तक टीम से बाहर रहेंगे.

ऐसी स्थिति में सवाल ये उठ रहा है कि चयनकर्ता क्या कोई रिप्लेसमेंट भेजेंगे या फिर स्क्वॉड में मौजूद खिलाड़ियों से काम चलाएंगे और शिखर के ठीक होने का इंतजार करेंगे.

इंग्लैंड और वर्ल्ड कप में शिखर के रिकॉर्ड को देखते हुए उनका चोटिल होना टीम के लिए बड़ा सिरदर्द है. हालांकि टीम के पास कुछ विकल्प हैं, जिन्हें आजमाया जा सकता है.

केएल राहुल बनेंगे ओपनर

शिखर की इस पोजिशन पर टीम को सबसे कम मशक्कत करनी पड़ेगी. टीम में पहले से ही केएल राहुल हैं, जिन्होंने पहले मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी. हालांकि, शिखर की गैर हाजिरी में बतौर ओपनर राहुल ही असली और सही विकल्प हैं.

याद रहे कि राहुल को टीम में बतौर बैकअप ओपनर ही शामिल किया गया था. राहुल टीम इंडिया के लिए पहले भी हर फॉर्मेट में ओपनिंग कर चुके हैं, इसलिए ये सबसे आसान विकल्प रहेगा.

फिर नंबर 4 का सिरदर्द

राहुल ने प्रैक्टिस मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया तो ऐसा लगा था कि टीम इंडिया की नंबर 4 की परेशानी अब दूर हो गई. हालांकि, नए हालात में अब फिर यही पोजिशन टीम का सिरदर्द है.

वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किए ऑलराउंडर विजय शंकर को चयनकर्ताओं ने तो नंबर चार के हिसाब से ही चुना था, लेकिन आईपीएल में खराब प्रदर्शन और फिर वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही चोट के कारण उनको मौका नहीं मिल पाया.

हालांकि कोहली और शास्त्री विजय शंकर को भी मौका दे सकते हं. शंकर ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इस पोजिशन पर बैटिंग की थी. न्यूजीलैंड में तो शंकर ने अच्छी पारियां भी खेली थीं. हालांकि, मौजूदा फॉर्म उनके केस को सपोर्ट नहीं करती.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहले से ही टीम में शामिल दिनेश कार्तिक एक विकल्प हो सकते हैं. दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के इस नंबर पर पहले भी बल्लेबाजी की है.

वैसे धोनी इस पोजिशन पर ज्यादा बेहतर विकल्प हो सकते हैं. हाल के सालों में धोनी ने क्रीज पर ज्यादा समय बिताकर रन बनाए हैं.नंबर 4 पर उन्हें ये मौका मिल सकता है, जहां जल्दी विकेट गिरने की स्थिति में वो टीम को संभाल सकते हैं. इस स्थिति में कार्तिक को शामिल कर उन्हें धोनी के बाद उतारा जा सकता है, जरूरत पड़ने पर गेम ‘मैन फिनिशर’ की काबिलियत रखते हैं.

कौन होगा रिप्लेसमेंट?

अब बात संभावित रिप्लेसमेंट की. चयनकर्ताओं ने टीम की घोषणा के वक्त ऋषभ पंत और अंबाती रायडु को स्टैंड बाई पर रखा था. ऐसे में अनुभव और जरूरत को ध्यान में रखते हुए पहली च्वाइस रायडु नजर आते हैं.

रायडु ने करीब एक साल तक लगातार टीम के इस नंबर पर बल्लेबाजी की. एक वक्त तक वो टीम में अपनी जगह पक्की कर भी चुके थे और खुद कप्तान विराट कोहली ने ये बात कही थी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन और फिर आईपीएल के फ्लॉप शो ने उनको स्टैंडबाई पर लाकर छोड़ा. शिखर धवन की चोट उनके लिए एक मौका हो सकती है कि वो फिर खुद को साबित करें.

वहीं, ऋषभ पंत को टीम में शामिल न करने पर काफी हंगामा मचा था और कई एक्स्पर्ट्स समेत फैंस ने इस फैसले पर सवाल खड़े किए थे. ऋषभ पंत भले ही टीम इंडिया के साथ ज्यादा सफलता हासिल न कर पाए हों, लेकिन आईपीएल में पंत ने चौथे नंबर पर आकर दिल्ली के लिए कई जरूरी पारियां खेलीं और खूब रन भी बनाए.

उनके मैच खत्म करने की काबिलियत पर जरूर सवाल उठे लेकिन उनकी पावर हिटिंग टीम के लिए वरदान हो सकती है. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर ऋषभ को ओपनिंग के लिए भी उतारा जा सकता है, जहां वो धवन का रोल अच्छे से निभा सकते हैं.

ये कर सकते हैं सरप्राइज

कुछ वो खिलाड़ी भी हैं, जो इन सबके मुकाबले चौंका सकते हैं. अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर इसमें पहले नाम हैं. रहाणे इस वक्त इंग्लैंड में ही हैं और हैंपशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं.

रहाणे ने अपने पहले ही काउंटी मैच में एक शतक भी जड़ा था. रहाणे के पास इंग्लैंड में खेलने का अच्छा अनुभव है. उन्होने टेस्ट में रन भी बनाए और साथ ही 2015 वर्ल्ड कप में चौथे नंबर पर खेलते हुए कई जरूरी पारियां भी खेली थीं.

इनके अलावा श्रेयस अय्यर सबसे बड़े डार्क हॉर्स साबित हो सकते हैं. अय्यर का नाम टीम के चयन के दौरान चर्चा का हिस्सा नहीं था, लेकिन आईपीएल फॉर्म और घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन ने सबको प्रभावित किया है. साथ ही वो मिडिल ऑर्डर में रुककर बल्लेबाजी करने में माहिर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Jun 2019,05:17 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT