advertisement
न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के तीसरे मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के ओपनर शिखर धवन चोट के कारण बाहर हो गए हैं. धवन तीन हफ्तों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 जून को मैच के दौरान चोट लगी थी.
चोट के बावजूद धवन ने अपनी पारी जारी रखी और करियर का 17वां शतक लगाया, जिसकी मदद से भारत ने 352 रन का स्कोर खड़ा किया और ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक धवन के अंगूठे का स्कैन किया गया जिसमें फ्रैक्चर पाया गया है और इसके चलते अगले 3 हफ्तों के बाहर हो गए हैं.
लंदन के ओवल में रविवार को हुए मुकाबले पारी की शुरुआत में ही धवन के अंगूठे में चोट लग गई. इस दौरान कुछ देर टीम के फीजियो ने भी मैदान में आकर उनके अंगूठे की जांच की. इसके बावजूद धवन लगातार खेलते रहे और बेहतरीन शतक लगाया.
हालांकि अभी बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. संभावना जताई जा रही है, कि शाम तक इस पर कोई जानकारी दी जाएगी.
धवन के बाहर होने से टीम के सामने फिर से नंबर 4 का संकट खड़ा हो सकता है. पहले 2 मैचों में नंबर 4 पर आए केएल राहुल को ओपनिंग में मौका दिया जाएगा क्योंकि टीम में उन्हें बैकअप ओपनर के तौर पर ही शामिल किया गया था. ऐसे में नंबर 4 पर किसे मौका दिया जाएगा, ये एक बड़ा सवाल रहेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)