Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Cup 2019: इंग्लैंड के खिलाफ कुछ इस रंग में दिखेगी टीम इंडिया

World Cup 2019: इंग्लैंड के खिलाफ कुछ इस रंग में दिखेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम 30 जून को एजबेस्टन में इंग्लैंड से भिड़ेगी

आईएएनएस
क्रिकेट
Updated:
Team India’s Alternate Jersey for World Cup 2019: कुछ ऐसी दिखेगी भारतीय टीम के दूसरी जर्सी
i
Team India’s Alternate Jersey for World Cup 2019: कुछ ऐसी दिखेगी भारतीय टीम के दूसरी जर्सी
(फोटोः IANS)

advertisement

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में भारतीय टीम अपनी रेगुलर नीले रंग की जर्सी में खेलती दिखेगी लेकिन इंग्लैंड के साथ होने वाले मुकाबले में टीम 'अल्टरनेट जर्सी' (सेकेंडरी जर्सी) पहन कर उतरेगी. कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि ये जर्सी ऑरेंज कलर की होगी. अब इस पर से पर्दा उठ गया है.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस को इस जर्सी को देखने का मौका मिला. ओरिजिनल ब्ल्यू की तुलना में इस जर्सी का पिछला हिस्सा ऑरेंज कलर का है.

इस सारे मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि जैसा कि अधिकांश लोग कह रहे हैं, यह अवे जर्सी नहीं है. यह एक तरह की अल्टरनेट जर्सी है और आईसीसी के खेल के नियमों पर आधारित है.

सूत्र ने कहा,

“लोग इस जर्सी को लेकर कई तरह की बातें कर रहे हैं. इसे अवे जर्सी बताया जा रहा है लेकिन ऐसा नहीं है. यह एक अल्टरनेट जर्सी है, जो भारतीय टीम 30 जून को इंग्लैंड के साथ होने वाले मैच के दौरान पहनेगी. आईसीसी नियमों के अनुसार मेजबान को आईसीसी इवेंट में खेलते हुए अपनी जर्सी के रंग को बरकरार रखना होता है. भारत की जर्सी भी नीले रंग की है, ऐसे में भारत की जर्सी में यह बदलाव किया गया है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत को अपना पहला मैच बुधवार को साउथैम्पटन में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलना है. मेजबान इंग्लैंड अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हरा चुका है. इंग्लैंड को अपना दूसरा मैच सोमवार को पाकिस्तान के साथ खेलना है.

इस बीच भारत को अपने पहले मैच से पूर्व रविवार को कप्तान विराट कोहली की चोट ने काफी समय तक परेशान किए रखा. बाद में हालांकि साफ हो गया कि अभ्यास के दौरान अंगूठे में लगी कोहली की चोट गम्भीर नहीं है. भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है.

कोहली को शनिवार को ट्रेनिंग के दौरान अंगूठे पर आइस पैक लगाकर मैदान से बाहर जाते देखा गया. हालांकि, आईएएनएस को मिली जानकारी के अनुसार भारतीय कप्तान की चोट गंभीर नहीं है और बुधवार को वे दक्षिण अफ्रीका का सामना करने के लिए तैयार हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Jun 2019,07:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT