Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ind vs Afg: जरूरत से ज्यादा की अपील, कोहली पर लग गया जुर्माना

Ind vs Afg: जरूरत से ज्यादा की अपील, कोहली पर लग गया जुर्माना

अफगानिस्तान का कोई भी खिलाड़ी LBW आउट नहीं हुआ

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
विराट कोहली की कोई भी अपील अफगानिस्तान के खिलाफ काम नहीं कर पाई.
i
विराट कोहली की कोई भी अपील अफगानिस्तान के खिलाफ काम नहीं कर पाई.
(फोटोः AP)

advertisement

भारतीय कप्तान विराट कोहली पर शनिवार को साउथैंप्टन में अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के दौरान आक्रामक तरीके से अपील करने के लिये मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया.

आईसीसी ने बताया कि ‘कोहली को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.1 के उल्लघंन का दोषी पाया गया, जो एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान जरूरत से ज्यादा अपील से जुड़ी है.

आईसीसी की प्रेस रिलीज के अनुसार, ये आचार संहिता के लेवल एक का उल्लघंन है, जिसमें सबसे कम सजा मैच ऑफिशियल की फटकार होती है, जबकि सबसे बड़ी सजा खिलाड़ी की मैच फीस से 50 फीसदी की कटौती और साथ ही एक या दो डिमैरिट प्वाइंट होते हैं.

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान 29वें ओवर में जब रहमत शाह के खिलाफ LBW की अपील को अंपायर अलीम डार ने नकार दिया तो कोहली अंपायर डार की ओर बढ़े. इससे पहले भी पारी के तीसरे ओवर में हजरतुल्लाह जाजई के खिलाफ LBW की अपील रिव्यू के बाद भी खारिज हो गई थी. उस दौरान भी कोहली काफी देर तक अंपायर से बहस करते रहे.
एक के बाद एक भारतीय टीम की कई अपील अंपायरों ने ठुकरा दी(फोटोः AP)

कोहली ने अपनी गलती मानते हुए इस जुर्माने को स्वीकार लिया, इसलिए इस मामले में किसी तरह की सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. मैच रैफरियों के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने कोहली पर ये जुर्माना लगाया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इसके अलावा कोहली के रिकॉर्ड में एक डिमैरिट प्वाइंट भी जुड़ गया है, जो सितंबर 2016 में लागू किए गए नए कोड के आने के बाद उनका दूसरा अपराध है. कोहली के अब दो डिमैरिट अंक हैं. उन्हें 15 जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रिटोरिया टेस्ट के दौरान एक डिमैरिट अंक मिला था.

जब एक खिलाड़ी 24 महीने के अंदर चार या इससे ज्यादा डिमैरिट प्वाइंट पर पहुंच जाता है, तो इन्हें सस्पेंशन प्वाइंट में बदल दिया जाता है और खिलाड़ी को एक टेस्ट या दो वनडे या फिर 2 टी20 के लिए बैन किया जाता है.

LBW के मामले में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम की किस्मत अच्छी नहीं रही. तीसरे ओवर में ही नजदीकी मौका आया था और उसमें भी टीम का इकलौता रिव्यू खराब हो गया. इसके बाद भी कुछ नजदीकी मौके आए, जिनमें रिव्यू नहीं होने का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा.

हालांकि आखिर में किसी तरह टीम इंडिया ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर 224 का छोटा स्कोर भी डिफेंड कर लिया और अफगानिस्तान की कोशिश को नाकाम कर दिया. मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में हैट्रिक ली, जो इस वर्ल्ड कप की पहली है.

(भाषा इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Jun 2019,04:24 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT