Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019धोनी के पास जादू की छड़ी नहीं,विजन है-ऐसे चुने थे जीत के इक्के डुप्लेसी,रितुराज

धोनी के पास जादू की छड़ी नहीं,विजन है-ऐसे चुने थे जीत के इक्के डुप्लेसी,रितुराज

CSK के मालिकों ने जब धोनी से IPL 2021 की ट्रॉफी मांगा था, धोनी ने बस मुस्कुरा दिया था

विमल कुमार
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Ms Dhoni&nbsp;</p></div>
i

Ms Dhoni 

फोटो: सोशल मीडिया

advertisement

ऐसा नहीं कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस की तरह किसी भी खिलाड़ी को हर कीमत पर शामिल करने के लिए मुंहमांगी से भी ज्यादा रकम खर्च नहीं कर सकती है. लेकिन, चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है जो हमेशा इस बात पर यकीन करते हैं कि आप अपने संसाधनों का कितने बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाते हैं. इस मामले में धोनी ने आईपीएल 2021 की ट्रॉफी जीत कर फिर से वही बात साबित की है

धोनी ने कैसे लगाए थे जीत के इक्कों पर दांव?

अब खुद सोचिये कि इस बार चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा कामयाब खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के लिए धोनी ने क्या किया था.

डूप्लेसी

2018 में जब ऑक्शन हुआ तो राइट टू मैच कार्ड के जरिये फैफ डूप्लेसी को सिर्फ 1.6 करोड़ में घर वापसी करायी गयी और रितुराज गायकवाड जैसे युवा को सिर्फ 20 लाख में शामिल किया गया. डूप्लेसी में धोनी ने 2008 में जुआ खेला था और चेन्नई में लेकर आये थे, जब वो साउथ अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम से खेले भी नहीं थे..

आलम ये है कि आज भी साउथ अफ्रीका डूप्लेसी जैसे चैंपियन को नजरअंदाज कर रहा है क्योंकि वो टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन धोनी की पारखी नजर का कमाल देखिये कि डुप्लेसी और गायकवाड़ ने 600 से ऊपर रन बनाए और बाकि जितने बल्लेबाज नाकाम हुए उनकी कमी पूरी कर दी

रितुराज गायकवाड़

पिछले सीजन गायकवाड़ यूएई में कुछ खास नहीं कर पाये थे लेकिन धोनी ने उन्हें सीज़न की शुरुआत में ही कहा कि तुम चेन्नई ही नहीं भारत के भविष्य हो. दरअसल, धोनी ने रितुराज की शख्सियत में अपने शुरुआती दिनों वाले धोनी की झलक देखी. निस्वार्थी, बिना घेंच-पेंच के और बेहद संतुलित मिजाज का खिलाड़ी

मोईन अली

धोनी ने 2018 में इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली पर फ्रेंचाइजी को करोड़ों रुपये बरसाने के लिए तैयार करवा लिया. धोनी की टीम के मालिक इस बात पर हैरान थे, जिस मोईन को विराट कोहली अपनी टीम में रख नहीं रहें हैं, उसे टीम में लाने के लिए धोनी इतना बड़ा जुआ क्यों खेल रहें हैं.. उन्हें ये नहीं पता था कि धोनी ने पावर-प्ले और मिड्ल ओवर्स के दौरान अली के बाउंड्री लगाने की काबिलियत (इस पैमाने पर बाउंड्री फीसदी के मामले में अली तो कोहली से भी 2018 में बेहतर थे) को अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी कमी को पूरा करने वाला खिलाड़ी मानते थे. अब इस साल अली के खेल को देखिये और खासतौर पर फाइनल में अली की पारी को देखें तो आपको जवाब मिल जायेगा कि क्यों अब क्रिकेट में टेनिस की ही तर्ज पर नॉन प्लेइंग कप्तान को खिलाने की बहस छिड़ चुकी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वो 'कातिल' मुस्कान तमाम कामयाबी के बावजूद धोनी बड़े-बड़े वादे और बातें करने वाले कप्तान या खिलाड़ी नहीं है.

एक दिलचस्प किस्सा सुनाता हूं जो चेन्नई के एक अधिकारी ने कुछ दिन पहले साझा की थी. कुछ दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स की पेरेंट कंपनी इंडिया सीमेंट का गोल्डन जुबली समारोह चल रहा था जहां पर कंपनी के मालिक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने धोनी को सामूहिक तौर पर आईपीएल ट्रॉफी भेंट के तौर पर जीतने का वादा मांगा.कोई दूसरा खिलाड़ी रहता तो इतना जरूर कहता कि हम कोशिश जरूर करेंगे. लेकिन, धोनी तो धोनी हैं, उन्होंने कुछ नहीं कहा.बस, वो मुस्कराये. धोनी की इस मुस्कान में ही वो सब कुछ छिपा था. अब ट्रॉफी जीतने के बाद भी धोनी श्रीनिवासन को कुछ नहीं कहेंगे . देखिये सर जो आपकी इच्छा थी, पूरी कर दी, बस वो मुस्करा देंगे.

किस्मत थोड़ी सी मेहरबान होती तो चार नहीं आठ IPL खिताब होते धोनी के नाम

आखिर, 2008 से 2021 तक में 9 बार चेन्नई को फाइनल में ले जाना, 4 बार आईपीएल ट्रॉफी जिताना, दो बार चैंपियंस लीग (जिसे अब सब लोग भूल गए हैं लेकिन वो एक जमाने में दुनिया की बेस्ट घरेलू टीमों का आईपीएल हुआ करता था) जिताने के बाद भी अगर कोई सिर्फ मुस्कान से आपको घायल कर देता तो वो धोनी ही हैं. विंडबना सिर्फ इस बात की अगर मुकद्दर का सिंकदर माने जाने वाले इस कप्तान पर थोड़ी सी किस्मत मेहरबान होती तो आईपीएल में धोनी के नाम 4 नहीं बल्कि 8 खिताब होते. 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने शेन वॉर्न की आखिरी गेंद पर खिताब जीता तो 2012 में कोलकाता ने आखिरी 2 गेंद रहते जीती वहीं रोहित की मुंबई ने धोनी को सिर्फ 1 रन से रोक दिया. 2017 में भी रोहित की टीम ने इसी अंतर से धोनी की टीम को मात दी थी.हां, वो टीम चेन्नई ना होकर पुणे सुपरजाइंट्स थी. यही वजह है कि बात जब आईपीएल की होती है और फाइनल की होती है तो सिर्फ एक ही नाम जेहन में आता है-.. धोनी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Oct 2021,09:49 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT