CSK Vs PBKS: चहर की शानदार गेंदबाजी, पंजाब को 106 रनों पर रोका

चेन्नई की तरफ से दीपक चहर ने झटके सबसे ज्यादा 4 विकेट

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
i
null
null

advertisement

चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ अपने दूसरे मुकाबले में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 106 रन ही बना पाई. इस मैच में पंजाब का टॉप ऑर्डर ध्वस्त हो गया. चेन्नई के गेंदबाज दीपक चहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 अहम विकेट झटके. अपने 4 ओवरों के स्पेल में उन्होंने सिर्फ 13 रन दिए. पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा रन युवा बल्लेबाज शाहरुख खान ने बनाए.

शाहरुख खान ने बनाए सबसे ज्यादा रन

पंजाब की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 106 रन ही बना सकी. पंजाब की ओर से शाहरुख खान ने 36 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. चेन्नई की तरफ से दीपक के अलावा मोइन अली, ड्वेन ब्रावो और सैम करेन ने एक-एक विकेट लिया.

पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मयंक अग्रवाल (0), कप्तान लोकेश राहुल (5), क्रिस गेल (10), निकोलस पूरन (0) और दीपक हुडा (10) के विकेट कुल 26 के स्कोर पर ही गंवा दिए.

इसके बाद शाहरुख ने कुछ शॉट्स खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके. पंजाब की पारी में झाई रिचर्डसन ने 15 और मुरुगन अश्विन ने छह रन बनाए, जबकि मोहम्मद शमी नौ रन बनाकर नाबाद रहे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Apr 2021,08:58 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT