advertisement
अर्जुन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के साथ लॉर्ड्स मैदान पर सोमवार को होने वाले अहम मुकाबले से पहले इंग्लिश बल्लेबाजों को नेट्स पर गेंदबाजी करते देखे गए. भारत के लिए अंडर-19 में खेल चुके तेज गेंदबाज अर्जुन भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं. वह इन दिनों इंग्लिश काउंटी सेकेंड डिवीजन में खेल रहे हैं.
अर्जुन पूरी मेहनत के साथ इंग्लैंड के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते देखे गए. इंग्लैड की टीम मंगलवार को अपना बहुत ही अहम मुकाबला खेलेगी. एमसीसी यंग क्रिकेटर्स टीम के लिए खेलते हुए अर्जुन ने हाल ही में सरे सेकेंड इलेवन के खिलाफ प्रभावशाली गेंदबाजी की थी.
वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम छह मैच खेलकर आठ प्वाइंट के साथ टेबल में चौथे स्थान पर है. श्रीलंका के हाथों टीम की चौंकाने वाली हार के साथ इंग्लैंड मुश्किल में है. सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए इंग्लैंड को बाकी बचे तीन मैचों में से दो जीतने की जरूरत है. इंग्लैंड ने पिछले 27 सालों से वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)