Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान का ये सफर 1992 जैसा ही है, जब टीम बनी थी वर्ल्ड चैंपियन

पाकिस्तान का ये सफर 1992 जैसा ही है, जब टीम बनी थी वर्ल्ड चैंपियन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के बाद अचानक टीम चर्चा के केंद्र में आ गई

शिवेंद्र कुमार सिंह
क्रिकेट
Published:
पाकिस्तान ने दुनिया की नंबर एक वनडे टीम इंग्लैंड को भी हरा दिया
i
पाकिस्तान ने दुनिया की नंबर एक वनडे टीम इंग्लैंड को भी हरा दिया
(फोटो: AP)

advertisement

इसे संयोग कहें या कुछ और, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के बाद अचानक पाकिस्तान की टीम चर्चा के केंद्र में आ गई. जिस पाकिस्तान की टीम को लगातार आलोचना का शिकार होना पड़ा था अब उसकी तारीफ हो रही है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी अलग ही नजर आई. बल्लेबाजों ने तीन सौ के पार स्कोर बनाया और गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को जल्दी समेटा. इससे पहले पाकिस्तान ने दुनिया की नंबर एक वनडे टीम और इस विश्व कप की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड की टीम को भी हरा दिया था

दिलचस्प बात ये है कि रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत के बाद 1992 विश्व कप में पाकिस्तान का सफर हर किसी को याद आ रहा है. विश्व कप हाथ में लिए ड्रेसिंग रूम में भीतर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का वो जश्न याद आ रहा है, जब हाथ में ट्रॉफी थी और जुबान पर थी नुसरत फतेह अली खान की कव्वाली अल्लाह हू, अल्लाह हू...

ये तस्वीरें क्यों याद आ रही हैं वो समझने के लिए ये आंकड़े देख लीजिए

(फोटो: क्विंट हिंदी)

1992 विश्व कप की कहानी

चलिए आपको 1992 विश्व कप की कहानी याद दिलाते हैं. 1992 विश्वकप के हीरो थे इमरान खान. मुझे याद है कि 1992 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम लगभग लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थी. ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में हुए उस विश्व कप में भारतीय टीम शुरूआती दौर में ही बाहर हो गई थी. जाहिर है अब दिलचस्पी पाकिस्तान की टीम को लेकर ही थी.

पाकिस्तान की जीत के कई साल बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने मुझे एक बार बताया था कि विश्वकप के दौरान एक रोज अचानक इमरान खान आए और उन्होंने कहा- कम ऑन ब्वायज...वी विल विन द वर्ल्ड कप. जावेद मियांदाद ने बताया था कि पहले तो खिलाड़ियों को लगा कि इमरान को क्या हो गया है, क्योंकि टीम की हालत बहुत खराब थी और ऐसा लग रहा था कि टूर्नामेंट का सफर पूरा हो चुका है. लेकिन, थोड़ी ही देर में इमरान खान ने फाइनल तक का पूरा नक्शा खींच दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जब इमरान खान का तकिया आंसुओं से भीगा...

इसके पीछे की कहानी भी जावेद मियांदाद ने सुनाई थी. उन्होंने बताया था कि जब टीम बाहर होने की कगार पर थी तो इमरान खान अपने कमरे में लेटे-लेटे उसके परिणाम सोच रहे थे. इमरान को लग रहा था कि जिस कैंसर अस्पताल की ईंटे जुड़ना अभी शुरू ही हुई हैं, अगर पाकिस्तान हार गया तो लोग वही ईंटे उन्हें मारेंगे.

ऐसा सोचते-सोचते जाने कब इमरान खान को नींद आ गई, सोकर उठे तो देखा कि सर के नीचे तकिया पूरा आंसुओं से भीगा हुआ है. कहते हैं कि उसी रात उन्हें सपने में दिखाई दिया कि पाकिस्तान किस तरह फाइनल तक का सफर तय करेगी और फिर खिताब जीतेगी. इस बारे में मैंने पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार कमर अहमद से भी पूछा था. उन्होंने भी बताया था कि ऐसा हुआ था.

2006 में भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी. टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम इमरान खान के कैंसर अस्पताल भी गई थी. इसी अस्पताल का जिक्र मैंने शुरू में किया था. इमरान खान ने लाहौर में अपनी मां के नाम पर शौकत खानम कैंसर अस्पताल बनवाया था. इमरान खान की मां शौकत खानम का इंतकाल कैंसर की वजह से ही हुआ था. 

यही वजह थी कि इमरान खान ने इस अस्पताल को बनाने के लिए सब कुछ किया. यहां तक कि एक बार क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वो वापस मैदान में उतरे. एक वक्त था जब इमरान की जिंदगी का सिर्फ एक ही मकसद रह गया था लाहौर में, कैंसर अस्पताल.

2006 पाकिस्तान दौरे में मैं भी भारतीय टीम के साथ था. मुझे याद है कि जब कैसर अस्पताल जाने की बात शुरू हुई थी तो ये तय नहीं था कि कौन-कौन से भारतीय खिलाड़ी अस्पताल जाएंगे, लेकिन जो एक नाम पहले ही दिन से तय था वो था- सचिन तेंदुलकर. सचिन टीम के मीडिया मैनेजर को कह चुके थे कि वो मरीजों से मिलने अस्पताल जरूर जाएंगे. भारतीय मीडिया भी इस कवरेज के लिए अस्पताल पहुंचा था.

हमने देखा कि कैंसर अस्पताल काफी बड़ा है. 1989 में भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान ही इमरान खान ने इस अस्पताल के बारे में जानकारी दी थी और लोगों से मदद की गुहार लगाई थी. उस मैच के बाद कई लाख रुपये इकट्ठा हुए थे. बाद में इमरान को जब-जब और जहां-जहां मौका मिला उन्होंने लोगों से मदद की गुहार लगाई थी. 1992 में इमरान की कप्तानी में जब पाकिस्तान की टीम ने विश्व कप जीता उसके बाद तो मदद देने वालों की तादाद में जबरदस्त इजाफा हुआ. उस वक्त भी अस्पताल को देखकर लग रहा था कि उसे बनवाना कितना मुश्किल काम रहा होगा .

खैर, भारतीय टीम वहां मरीजों से मिली. जब टीम के सदस्य लौट गए तो इमरान खान ने मीडिया से बात की थी. उस दौरान मैंने उनसे पूछा था कि क्या ये सच है कि उन्होंने रात में पाकिस्तान के विश्व कप जीतने का ख्वाब देखा था. इस सवाल के जवाब में इमरान खान की आंखें गीली हो गई थीं. 27 साल बाद 2019 विश्व कप में पाकिस्तान का सफर बिल्कुल उसी रास्ते पर जरूर है लेकिन अब शायद वो टीम नहीं जिसकी नुमाइंदगी इमरान खान कर रहे हों...

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT