advertisement
साउथ अफ्रीका के मुख्य कोच ओटिस गिब्सन ने कहा है कि उनके प्रमुख तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और डेल स्टेन चोट से तेजी से उबर रहे हैं और दोनों वर्ल्ड कप तक फिट हो सकते हैं. इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से वर्ल्प कप शुरू हो रहा है.
रबाडा पीठ में चोट के चलते आईपीएल के प्लेऑफ से पहले ही स्वदेश लौट आए थे. उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 12 मैचों में 25 विकेट चटकाए थे.
दूसरी ओर, स्टेन आईपीएल के बीच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम के साथ जुड़े थे. हालांकि, वह सिर्फ दो मैच ही खेल पाए थे और और फिर कंधे की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका लौट आए थे.
गिब्सन का मानना है कि उनकी चोट ज्यादा चिंतित करने वाली नहीं है. स्पोर्ट-24 ने गिब्सन के हवाले से कहा-
गिब्सन ने कहा कि उनकी टीम में कई ऐसे युवा हैं, जिन्हें अतीत की असफलताओं का दाग नहीं झेलना पड़ा है. कोच ने कहा कि उनकी टीम में सिर्फ सकारात्मकता बातें कर रहे हैं.
स्टेन समेत साउथ अफ्रीका के एक और मुख्य गेंदबाज इमरान ताहिर का ये आखिरी वर्ल्ड कप होगा. टूर्नामेंट के पहले ही मैच में टीम का सामना 30 मई को इंग्लैंड से होगा. साउथ अफ्रीका ने आज तक एक बार भी ये खिताब नहीं जीता है और टीम पर इसे जीतने का दबाव जरूर रहेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined