advertisement
एजबेस्टन में शनिवार, 9 जुलाई को हुए दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 49 रनों से हराकर 3 मैचों की इस श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 171 रन का लक्ष्य रखा था. लेकिन इंग्लैंड की टीम 17 ओवर में ही 121 रन पर ऑलआउट हो गयी. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके जबकि जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल के खाते में 2 विकेट आये.
भारत की ओर से मिले 171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दोनों ही सलामी बल्लेबाजों जेसन रॉय (0) और जोस बटलर (4) को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
इससे पहले की टीम संभल पाती पांचवें ओवर की पहली गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को 15(9) के निजी स्कोर पर बुमराह ने अपना शिकार बनाया. इंग्लैंड को अगला झटका हैरी ब्रूक के रूप में लगा जिनकों अपना पहला ही ओवर कराने आये युजवेंद्र चहल ने 8 (9) के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. डेविड मलान को चहल ने अपना दूसरा शिकार बनाया.
अगले ही ओवर में सैम करण को बुमराह ने चलता किया. मोईन अली को पंद्रहवे ओवर में हार्दिक पंड्या ने आउट किया जबकि क्रिस जॉर्डन रन आउट हो गए. 16वें ओवर में रिचर्ड ग्लीसन के रूप में भुवनेश्वर को अपना तीसरा विकेट मिला. हर्षल पटेल ने मैथ्यू पार्किंसन को आउट करके इंग्लैंड की पारी 121 पर समाप्त कर दी.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही. टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने पारी की शुरुआत की, जहां शर्मा ने आते ही धुंआधार पारी खेलना शुरू कर दिया. टीम ने चार ओवर में ही 43 रन बना लिए थे, लेकिन शर्मा गेंदबाज रिचर्ज ग्लिसन के ओवर की पांचवी गेंद पर जोश बटलर को कैच थमा बैठे. इस दौरान शर्मा ने 20 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रन बनाए. शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए.
हालांकि, कोहली एक बार फिर अपने बल्ले से धोखा खा गए। क्रिकेट में कोहली का नहीं चलना एक बड़ा सवालिया निशान बन गया है, यह तक की कई आलोचकों ने उन्हें शुरू होने वाले विश्वकप में टीम में शामिल नहीं करने की सलाह दी है. कोहली मात्र 1 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय टीम के शुरूआती तीन विकेट गेंदबाज ग्लिसन के नाम रहे. कोहली के आउट होने के बाद पांड्या क्रीज पर आए और यादव के साथ पारी को आगे बढ़ाया. टीम ने 12 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए थे.
वहीं, गेंदबाज क्रिस जार्डन भी अपनी गेंदबाजी की कला दिखाने में पीछे नहीं रहे. उन्होंने बैक-टू-बैक दो विकेट झटके पहला विकेट यादव का गिरा, जहां उन्होंने 11 गेंदों पर 15 रन बनाए. वहीं, दूसरी ओर पांड्या भी इस बार बल्ले से दमखम नहीं दिखा पाए. पांड्या ने 15 गेंदों पर मात्र 12 रन बनाए.
क्रीज पर अब दिनेश कार्तिक और रविंद्र जडेजा मौजूद थे. लेकिन कार्तिक 16वें ओवर में गच्चा खा गए. कार्तिक रन लेने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।.उन्होंने 17 गेंदों पर 12 रन की पारी खेली.
जार्डन ने 3 ओवर में 3 विकेट झटके। पटेल के बाद भुवनेश्वर कुमार क्रीज पर आए. कुमार को भी जार्डन ने अपना शिकार बना डेविड विले के हाथों कैच कराया. उनके बाद जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए.
रविंद्र जडेजा ने शानदार पारी खेली और अपना बेस्ट रिकार्ड तोड़ते हुए 46 रन की नाबाद पारी खेली. टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए.
(INPUT- IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)