Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs ENG T20: हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड, अर्शदीप का डेब्यू धमाल- जीत के हीरो

IND vs ENG T20: हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड, अर्शदीप का डेब्यू धमाल- जीत के हीरो

India Won First T20 Against England: हार्दिक ने फिफ्टी लगाने के बाद 4 विकेट लिये. भुवनेश्वर-अर्शदीप की शानदार बॉलिंग

वकार आलम
अन्य खेल
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IND vs ENG T20: हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड, अर्शदीप का डेब्यू धमाल- जीत के हीरो</p></div>
i

IND vs ENG T20: हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड, अर्शदीप का डेब्यू धमाल- जीत के हीरो

फोटो-Twitter BCCI

advertisement

India Won First T20 Against England: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में 50 रन से शानदार जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 198 रन बनाए थे और इंग्लैंड को 148 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. भारत की इस जीत के कई हीरो रहे.

हार्दिक पांड्या ने शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया. दीपक हुड्डा, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने अच्छे रन जोड़े. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह ने शानदार स्विंग गेंदबाजी का मुजायरा किया.

भारत की जीत के हीरो

हार्दिक पांड्या

भारत की जीत में हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन सबसे बड़ा योगदान रहा. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली और उसके बाद बॉलिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया. हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिये. ऐसा करने के बाद हार्दिक पांड्या ने एक रिकॉर्ड भी बनाया. वो एक टी20 मैच में फिफ्टी और 4 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ऐसा करने वाले एशिया के दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले पाकिस्तान मोहम्मद हफीज ये कारनामा कर चुके हैं. हार्दिक पांड्या को इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया.

दीपक हुड्डा

रोहित शर्मा ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन उनके आउट होने के बाद दीपक हुड्डा ने पारी को संभाला और उसी तेजी से रन बनाये जिस तेजी से रोहित शर्मा बना रहे थे. दीपक हुड्डा ने 17 बॉल में 33 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए.

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह ने अपने टी20 डेब्यू में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने स्विंग बॉलिंग का ऐसा शानदार मुजायरा किया कि इंग्लिश कमेंटेटर भी तारीफों के पुल बांध रहे थे. अर्शदीप सिंह ने नई बॉल से इंग्लिश ओपनर्स को हिलने तक नहीं दिया. उन्होंने जेसन रॉय जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को बांधकर रखा और आखिर में वो परेशान होकर आउट हो गए. अर्शदीप सिंह ने 3.3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिये. लेकिन उनकी स्विंग बॉलिंग वाकई आज काबिले तारीफ रही.

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआती ओवर में अंग्रेज बल्लेबाजों को इतना परेशान किया कि वो पावरप्ले में वो रन ही नहीं बना पाये. उन्होंने पहले ही ओवर में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉस बटलर को जीरो पर चलता किया. उन्होंने 3 ओवर में 10 रन देकर एक विकेट जरूर लिया लेकिन उनकी गेंदबाजी ने ही भारत को शुरुआत में टॉप पर लाकर खड़ा कर दिया.

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने भी आज अपना 360 खेल दिखाया और भारत की जीत में अपना अहम योगदान दिया. उन्होंने 19 बॉल पर 39 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके और दो छक्के शामिल थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रोहित शर्मा का शानदार रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने भारत को अच्छी शुरुआत तो दिलाई ही साथ ही उन्होंने कप्तान के तौर पर एक शानदार रिकॉर्ड भी बनाया. रोहित शर्मा 13 टी20 मैच कप्तान के तौर पर जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं. हालांकि रोहित शर्मा पिछले कुछ दिनों से चोटिल थे उसके बाद वो कई बार आराम भी करते रहे और इंग्लैंड में वो टेस्ट मैच से पहले कोरोने पॉजिटिव भी हो गए थे. लेकिन टी20 में उन्होंने अपनी फॉर्म कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर जारी रखी.

टीम इंडिया को यहां करना होगा सुधार

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले टी20 में जीत तो जरूर दर्ज की लेकिन उन्हें कई जगहों पर सुधार की जरूरत है. जैसे शुरुआती ओवर में टीम इंडिया ने 10 रन प्रति ओवर से तेज रन बनाए और 15 ओवर तक ये सिलसिला चलता रहा. लेकिन आखिरी पांच ओवर में जब हार्दिक पांड्या आउट हुए तो टीम इंडिया उसके बाद केवल 6 रन प्रति ओवर ही रन बना सकी. इसमें अगले मैचों में टीम इंडिया को सुधार करने की जरूरत होगी क्योंकि पहली बार कप्तानी कर रहे इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर इसका फायदा उठाने की कोशिश जरूर करेंगे और व्हाइट बॉल से इंग्लैंड बेहद खतरनाक टीम है.

कैच छोड़ना पड़ सकता है महंगा

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने आज पांच कैच छोड़े जो किसी भी करीबी मुकाबले में भारी पड़ सकते हैं. इंटरनेशनल मैच में एक भी कैच छोड़ना कभी-कभी बहुत महंगा पड़ जाता है लेकिन आज भारत पांच कैच छोड़ने के बाद भी जीता. पर हमेशा ऐसा नहीं होगा. भारत की तरफ से आज सूर्यकुमार यादव ने आसान कैच टपकाया और विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक ने भी कैच छोड़ा. बाउंड्री पर हर्षल पटेल ने एक आसान कैच टपकाया. इस ओर टीम इंडिया को काम करने की जरूरत है. क्योंकि बार-बार कैच छोड़कर मैच जीतना आसान नहीं होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Jul 2022,02:29 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT