Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ENG VS IND 3rd T20I:सीरीज पर पहले ही कब्जा,आज किसको प्लेइंग XI में मौका मिलेगा?

ENG VS IND 3rd T20I:सीरीज पर पहले ही कब्जा,आज किसको प्लेइंग XI में मौका मिलेगा?

India Predicted XI vs England: भारत ने दूसरा T20 मैच 49 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>ENG VS IND 3rd T20I:सीरीज पर पहले ही कब्जा,आज किसको प्लेइंग XI में मौका मिलेगा?</p></div>
i

ENG VS IND 3rd T20I:सीरीज पर पहले ही कब्जा,आज किसको प्लेइंग XI में मौका मिलेगा?

(फोटो- BCCI)

advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एक और सीरीज अपने नाम कर ली है. इंग्लैंड के खिलाफ उनकी ही सरजमीं पर पहला T20I मैच 50 रन से जीतने के बाद भारतीय टीम ने दूसरा T20I मैच 49 रन से जीतकर तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. ऐसे में जब भारतीय टीम रविवार, 10 जुलाई को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में तीसरा मुकाबला (ENG VS IND 3rd T20I) खेलने उतरेगी, उसकी नजर इंग्लैंड के खिलाफ क्लीनस्वीप कर टेस्ट मैच की हार का बदला लेने पर होगी.

क्या तीसरे T20I में एक्सपेरिमेंट करेंगे कप्तान रोहित?

दूसरे T20I में विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर्स प्लेयर्स ने प्लेइंग इलेवन में वापसी की थी जिसके लिए कैप्टन रोहित और टीम मैनेजमेंट ने टीम ने चार बदलाव किए थे.

भारत को अभी भी उसकी परफेक्ट प्लेइंग इलेवन नहीं मिली है. T20 विश्व कप में तीन महीने से भी कम का समय बचा है. कई ऐसे सवाल हैं जिसका जवाब अभी नहीं मिल सका है. इसलिए टीम प्रबंधन इस सीरीज के आखिरी मैच में कुछ और प्रयोग कर सकता है.

तीसरे T20I के लिए संभावित XI

रोहित शर्मा (कप्तान): दूसरे मैच में 20 गेंदों में 31 रन बनाकर कप्तान रोहित फॉर्म में दिखे. इस पारी में उन्होंने दो छक्के और तीन चौके लगाए. कोरोना पॉजिटिव होने के कारण पांचवां टेस्ट मिस करने के बाद शायद वह फिर से ब्रेक नहीं लेना चाहेंगे. ऐसे में उनका प्लेइंग एलेवेन में होना तय माना जा रहा है.

ऋषभ पंत: दूसरे T20I में ओपनर की भूमिका में प्रोमोट होने वाले बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत को फिर से इसी भूमिका में टीम मैनजमेंट मौका देने पर विचार कर सकता है. केएल राहुल की गैरमौजूदगी में टीम मैनजमेंट इस पोजीशन पर ऋषभ के साथ एक्सपेरिमेंट कर रहा है क्योंकि फिनिशर की भूमिका में हार्दिक-दिनेश कार्तिक अच्छा कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विराट कोहली: टीम के सबसे बड़े स्टार विराट कोहली अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. अब तक के दोनों ही मैच में वह कुछ खास नहीं कर सके. भारत अगर T20 विश्व कप में अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहता है, तो विराट का फॉर्म में लौटना जरुरी है. आखिरी मैच में अच्छा प्रदर्शन कर वह एक अच्छे नोट पर सीरीज खत्म करना चाहेंगे.

सूर्यकुमार यादव: वह दूसरे T20I में केवल 15 रन बना सके. बाजवूद इसके सूर्यकुमार यादव का प्लेइंग एलेवेन से बाहर होने की संभावना नहीं है.

हार्दिक पांड्या: चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, उन्होंने टीम को संतुलन प्रदान किया है और टीम मैनजमेंट उन्हें ऑलराउंडर की भूमिका में और देखना चाहेगा. इनका भी प्लेइंग एलेवेन में खेलना लगभग तय है.

दिनेश कार्तिक: आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर टीम में वापसी करने वाले इस फिनिशर की तीसरे T20I में खेलने की संभावना है. वह खुद T20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेंगे.

उमरान मलिक: हर्षल पटेल ने पहले दो मैचों में किफायती आंकड़ों के साथ वापसी की है, लेकिन प्रतिभाशाली जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक को आखिरी मैच में मौका दिया जा सकता है.

भुवनेश्वर कुमार: इस अनुभवी गेंदबाज की बॉलिंग पावरप्ले से लेकर स्लॉग ओवर में आग उगल रही है. किसी भी पिच पर बॉल को स्विंग कराने की क्षमता रखने वाले भुवि ने अब तक दो मैचों में चार विकेट लिए हैं.

जसप्रीत बुमराह: पहले T20I के लिए आराम दिए जाने के बाद, बुमराह ने अर्शदीप सिंह की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई. उन्होंने इस मैच में भारत को जीत दिलाने के लिए दो विकेट लिए.

युजवेंद्र चहल: लेग स्पिनर का आत्मविश्वास हर गुजरते मैच के साथ बढ़ता रहता है. उन्होंने सीरीज में अब तक सिर्फ 42 रन देकर चार विकेट लिए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT