आखिरकार अपने खेल का बादशाह बन ही गया इंग्लैंड

इंग्लैंड वर्ल्ड कप जीतने वाला छठा देश बना है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
(फोटो:PTI)
i
null
(फोटो:PTI)

advertisement

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ने आखिर इतिहास बना ही दिया. क्रिकेट की शुरुआत करने वाला देश आखिरकार इसका चैंपियन बन ही गया. ऐतिहासिक लॉडर्स मैदान पर हुए फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप इतिहास के पहले 'टाई' सुपर ओवर के बाद, नए नियम से मात देकर अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया.

वहीं एक बार फिर न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने के बेहद करीब आकर चूक गई. इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप में भी फाइनल में आकर न्यूजीलैंड को हार मिली थी, लेकिन सही मायनों में ये फाइनल क्रिकेट की जीत बन गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने 242 रनों की चुनौती रखी थी, लेकिन इंग्लैंड 50 ओवरों में 241 रनों पर ऑल आउट हो गई और मैच सुपर ओवर में गया. जहां इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने 16 रनों की चुनौती रखी. सुपर ओवर में भी मैच टाई रहा और इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्रीज मारने के कारण विजेता घोषित किया गया.

इंग्लैंड के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन बेन स्टोक्स ने बनाए. उन्होंने 98 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन बनाए. जॉस बटलर ने 59 रन बनाए.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली कीवी टीम के लिए हेनरी निकोलस ने अर्धशतक जमाया जिसकी बदौलत कीवी टीम 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 241 रन बना सकी.

निकोल्स ने 77 गेंदों का सामना कर चार चौकों की मदद से 55 रनों की पारी खेली. टॉम लाथम ने 47 और कप्तान केन विलियम्सन ने 30 रनों का योगदान दिया.

इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और लियाम प्लकंट ने तीन-तीन विकेट लिए.

(IANS इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Jul 2019,12:47 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT