Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ENGvNZ: इंग्लैंड का पलड़ा भारी, पर न्यूजीलैंड को हल्के में लेना गलत

ENGvNZ: इंग्लैंड का पलड़ा भारी, पर न्यूजीलैंड को हल्के में लेना गलत

आज दोनों ही टीमों के पास पहली बार वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका है.

क्‍व‍िंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों के पास पहली बार वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका है.
i
आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों के पास पहली बार वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका है.
(फोटो: ट्विटर/ICC)

advertisement

क्रिकेट का 'मक्का' कहे जाने वाला ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान विश्व क्रिकेट को एक नया चैंपियन देने के लिए तैयार है. यह नया चैंपियन मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में से कोई एक हो सकता है, जिन्हें आज यहां एक-दूसरे के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2019 का फाइनल खेलना है. दोनों टीमों के पास पहली बार वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका है. लिहाजा, दोनों ही टीमें आज के मैच में पूरा दमखम झोंकने के लिए तैयार हैं. लेकिन किसके हिस्से में निराशा आती है, और किसके हिस्से में खिताबी ट्रॉफी, ये आज तय हो जाएगा.

कौन बनेगा क्रिकेट का सरताज?

इंग्लैंड की टीम 27 साल बाद फाइनल में पहुंची है. उसका यह चौथा फाइनल है. वह इससे पहले तीन बार फाइनल खेल चुकी है, लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. इस बार हालांकि उसे मेजबान होने के नाते खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. इंग्लैंड ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से करारी मात देकर फाइनल में कदम रखा है.

वहीं, किस्मत के सहारे सेमीफाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड की टीम ने खिताब की दावेदार माने जाने वाली भारत को रोमांचक मुकाबले में 18 रनों से हराकर दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. कीवी टीम को 2015 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें - भारत-न्यूजीलैंड को इतने दर्शक मिले, बन गया नया रिकॉर्ड

शानदार फॉर्म में इंग्लैंड की बल्लेबाजी

इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड लीग स्टेज में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद पूरी तरह बदल गई है. इंग्लैंड के पहले तीन बल्लेबाज अब तक मैच विजेता साबित हो रहे हैं और इन तीनों ने टीम के लिए अब तक 1471 रन बनाए हैं. इसके अलावा अनुभवी बल्लेबाज जोए रूट भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, जिनके नाम इस वर्ल्ड कप में अब तक 549 रन दर्ज हैं. वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ रूट के नाम 925 रन हैं जो इंग्लैंड के लिए एक रिकॉर्ड है.

गेंदबाजी में तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर की अगुवाई में गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी करके विरोधियों पर लगातार दबाव बनाया है.

मेजबान होने के नाते इंग्लैंड को उसकी घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिल सकता है, लेकिन कीवी कोच गैरी स्टीड यह पहले ही कह चुके हैं उनकी टीम छुपा रुस्तम साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें - वर्ल्ड कप फाइनल में बड़े स्कोर पर इंग्लैंड के कप्तान की चेतावनी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

न्यूजीलैंड ने दिखाया- क्रिकेट में कुछ भी निश्चित नहीं

न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर दिखा दिया है अनिश्विताओं के इस खेल में कुछ भी निश्चित नहीं है. हालांकि टीम की सलामी जोड़ी के लगातार असफल होने की वजह से कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर के कंधों पर रन बनाने की अतिरिक्त जि़म्मेदारी आ गई है. विलियम्सन नौ मैचों में अब तक 548 रन बना चुके हैं जबकि टेलर के खाते में इतने ही मैचों में 335 रन हैं.
पिछले विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने इस बार निराश किया है. गुप्टिल अब अपने खराब फॉर्म को भुलाकर फाइनल में यादगार पारी खेलना चाहेंगे, ताकि उनकी टीम पहली बार विश्व चैंपियन बनने के सपने को पूरा कर सके.

गेंदबाजी में लॉकी फर्ग्यूसन (18 विकेट) और मैट हेनरी (13 विकेट) की धारदार गेंदबाजी के अलावा ट्रैंट बाउल्ट (17 विकेट) के अनुशासन की वजह से ही न्यूजीलैंड ने लगातार विरोधी टीम की बल्लेबाजी को ध्वस्त करके मैच का रूख अपनी तरफ पलटा है.

हालांकि हालिया फॉर्म, लीग स्टेज का प्रदर्शन और घरेलू मैदान होने की वजह से इंग्लैंड का पलड़ा थोड़ा भारी लगता है, लेकिन एक टीम के तौर पर न्यूजीलैंड को बड़े मुकाबलों में हल्के में नहीं लिया जा सकता है. यही वजह है कि मेजबान इंग्लैंड को फाइनल में न्यूजीलैंड से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.

संभावित टीमें

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनुरो, जिमी नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर

ये भी पढ़ें - ENGvNZ महामुकाबला:किसका सूखा खत्म होगा, किसकी झोली में आएगा CWC19?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT