Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फखर जमान, नारुमोल चायवई बने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ, अप्रैल में किया शानदार प्रदर्शन

फखर जमान, नारुमोल चायवई बने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ, अप्रैल में किया शानदार प्रदर्शन

Fakhar Zaman और Naruemol Chaiwai को अप्रैल में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के रूप में चुना गया है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>फखर जमान, नारुमोल चायवई बने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ, अप्रैल में किया शानदार प्रदर्शन</p></div>
i

फखर जमान, नारुमोल चायवई बने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ, अप्रैल में किया शानदार प्रदर्शन

Altered by Quint Hindi

advertisement

पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) को अप्रैल के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है, जबकि थाईलैंड के कप्तान नारुमोल चायवई (Naruemol Chaiwai) को महिला वर्ग में बेस्ट चुना गया. चायवई ने हाल ही में ODI में अपने देश के लिए कई शानदार पारियां खेली थी.

दोनों बल्लेबाजों को अप्रैल में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के रूप में चुना गया है. इनका चयन एक विशेष समिति वोट के जरिए करती है, जिसमें आईसीसी हॉल ऑफ फेमर्स, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और मीडिया प्रतिनिधी शामिल होते हैं.

फखर नवंबर 2022 में सिदरा अमीन के बाद से मासिक पुरस्कार जीतने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज में पाकिस्तान के लिए 2 महत्वपूर्ण शतक लगाकर अपनी टीम को मैच जिताया था.

T20I सीरीज में फखर का प्रदर्शन फीका था, लेकिन ODI में उनका प्रदर्शन सबसे बेहतर था. रावलपिंडी में पहले मैच में 289 रनों का पीछा करते हुए, बल्लेबाज ने इमाम-उल-हक के साथ 124 रन की ओपनिंग साझेदारी की. उन्होंने 114 गेंदों में 117 रन बनाए. दूसरे एकदिवसीय मैच में 337 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए फखर ने 144 गेंदों में नाबाद 180 रनों की पारी खेली.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फखर ने कहा कि, “यह महीना मेरे करियर के मुख्य आकर्षणों में से एक रहा है. मुझे रावलपिंडी में एक के बाद एक शतक लगाने में बहुत मजा आया, लेकिन मेरा पसंदीदा दूसरे मैच में नाबाद 180 रन था.”

चायवई ने जिम्बाब्वे के खिलाफ थाईलैंड की ऐतिहासिक ODI सीरीज जीत में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. मेजबान टीम ने जिम्बाब्वे को 3-0 से हराकर सीरीज में जीत दर्ज की. इस सीरीज में चायवई ने दो नाबाद अर्धशतक लगाए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT