ADVERTISEMENTREMOVE AD

WTC फाइनल: केएल राहुल की जगह ईशान किशन का चयन, सूर्यकुमार यादव स्टैंडबाय में

WTC Final: केएल राहुल को IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गई थी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए भारत की टीम में चोटिल केएल राहुल की जगह शामिल किया गया है. इंग्लैंड में 7-11 जून तक WTC फाइनल खेला जाएगा.

1 मई को लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 के मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए राहुल की जांघ में चोट लग गई थी. बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज में कहा है कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से बाहर हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई खिलाड़ी चोटिल

"अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने ईशान किशन को केएल राहुल क जगह टीम में शामिल किया है." किशन और केएस भरत टीम में दो विकेटकीपर हैं.

टीम में चोट से संबंधित अन्य चिंताएं भी हैं. बीसीसीआई ने तीन स्टैंडबाय खिलाड़ियों- रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव को शामिल किया है. BCCI ने कहा है कि दो प्रमुख तेज गेंदबाजों जयदेव उनादकट और उमेश यादव की उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता है.

"जयदेव उनादकट को नेट्स में गेंदबाजी करते हुए बाएं कंधे में चोट लगी है. एक्सपर्ट्स की राय मांगी गई है. वे इस समय बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं और रिहैब सेशन से गुजर रहे हैं. डब्ल्यूटीसी फाइनल में उनकी भागीदारी पर फैसला बाद में लिया जाएगा."

उमेश यादव को 26 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच आईपीएल 2023 के मैच 36 के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में मामूली चोट लगी थी. वो फिलहाल केकेआर मेडिकल टीम की देखरेख में हैं.

बीसीसीआई ने कहा है कि वो मेडिकल टीम केकेआर मेडिकल टीम के नियमित संपर्क में हैं और उमेश की प्रगति की बारीकी से निगरानी कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×