Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रदूषण से परेशान दिल्ली को लेकर इन खिलाड़ियों की क्या है राय?

प्रदूषण से परेशान दिल्ली को लेकर इन खिलाड़ियों की क्या है राय?

दिल्ली में जारी स्मॉग के बीच भारत और बांग्लादेश के मैच के वेन्यू को बदलने की उठ रही है मांग

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
दिल्ली में जारी स्मॉग के बीच भारत और बांग्लादेश के मैच के वेन्यू को बदलने की उठ रही है मांग
i
दिल्ली में जारी स्मॉग के बीच भारत और बांग्लादेश के मैच के वेन्यू को बदलने की उठ रही है मांग
(फोटो: Twitter)

advertisement

दिल्ली में स्मॉग की चादर फैली हुई है और बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आ चुकी है. 3 नवंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहला टी20 मैच खेला जाना है. ऐसे में कई पूर्व खिलाड़ियों के साथ ही पर्यावरण के लिए काम करने वाली कई संस्थाओं ने बीसीसीआई से इस मैच का वेन्यू बदलने की मांग की है.

भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री, पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने दिल्ली के प्रदूषण पर अपनी बात रखी है.

दिल्लीवासियों को मैच से ज्यादा प्रदूषण के बारे में सोचना चाहिए:गंभीर

गौतम गंभीर ने कहा है कि दिल्ली में रहने वाले लोगों को क्रिकेट मैच की मेजबानी से ज्यादा प्रदूषण के बारे में सोचना चाहिए.

‘‘सिर्फ खेल ही नहीं ये आम लोगों के लिए भी एक मुद्दा है. एक मैच करवाना बहुत छोटी बात है. मेरे हिसाब से मैच के दिल्ली में होने या न होने पर सहमति बनाई जा सकती है. लगभग सभी ऐसे माहौल में ही खेलना पसंद करेंगे जो खिलाड़ियों के लिए सही हो. अगर प्रदूषण का स्तर सच में बहुत ज्यादा है तो मैच का वेन्यू बदलने के बारे में सोचा जा सकता है.’’
गौतम गंभीर

सुनील छेत्री ने कहा, ‘‘जब भी हम दिल्ली आते हैं तो हमारी आंखों में इरिटेशन होने लगती है. कई विदेशी खिलाड़ी मास्क पहनते हैं. कई सारे लोग तो दीवाली के लिए दिल्ली में रुकते भी नहीं. हम सबको साथ आना चाहिए और इसके बारे में कुछ करना चाहिए.’’

हवा इतनी ही खराब है तो मैच रद्द ही कर दो: संदीप पाटिल

संदीप पाटिल ने कहा, “दिल्ली में प्रदूषण का मुद्दा सबसे पहले श्रीलंका की टीम ने 2017 में उठाया था. दिसंबर 2017 में भारी प्रदूषण के चलते श्रीलंकाई टीम ने आने तक से मना कर दिया था. हमने क्रिकेटरों को हेल्मेट और अंपायरों को आर्मगार्ड पहने देखा है, लेकिन पहली बार हमने श्रीलंकाई खिलाड़ियों को मास्क पहने देखा था.”

उन्होंने कहा, “जब दो से तीन महीने पहले क्रिकेट बोर्ड ने मैचों की तारीख और वेन्यू तय किए होंगे तो मौसम के बारे में सोचा ही होगा. हम हर रोज फॉग और स्मॉग के बारे में अखबार पढ़ते हैं. अगर दिल्ली की हवा इतनी ही खराब है तो मैच को रद्द ही कर देना चाहिए. ऐसा इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में हो चुका है.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पर्यावरणविदों ने वेन्यू बदलने के लिए BCCI अध्यक्ष को लिखा खत

29 अक्टूबर को पर्यावरणविदों ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को खत लिखकर भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टी20 मैच का वेन्यू बदलने की मांग की है. इस खत में लिखा गया है कि दिल्ली में जारी फॉग के बीच मैच कराना खिलाड़ियों और हजारों दर्शकों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है.

‘‘हम सभी स्पॉन्सर और खेल संस्थानों से मांग कर रहे हैं कि किसी भी खेल इवेंट को शेड्यूल करने से पहले हवा की गुणवत्ता को ध्यान में रखा जाए और इसमें बीसीसीआई भी है. हवा की गुणवत्ता दीवाली के बाद बुरी हो गई है इसके अलावा कई और फैक्टर भी हैं और जिम्मेदार लोग भी. और इतने बड़े खेल को अनुमती देना अपने आप में मानवाधिकारों का हनन है, क्योंकि इससे खिलाड़ियों और दर्शकों को खतरे में डाला जा रहा है.’’
रवीना कोहली (पर्यावरणविद)

दिल्ली स्थित नॉन प्रॉफिट संस्था ‘केयर फॉर एयर’ और ‘माय राइट टू ब्रीद’ नामक दो संस्थाओं ने बीसीसीआई को चिट्ठी लिखी है. दोनों ही संस्थाएं स्वस्थ हवा के लिए वकालत करतें हैं और सामाजित काम करते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT