मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वॉर्नर की पत्नी पर छींटाकशी! क्रिकेट के दिग्गजों ने रखी अपनी राय

वॉर्नर की पत्नी पर छींटाकशी! क्रिकेट के दिग्गजों ने रखी अपनी राय

कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने डेविड वार्नर और क्विंटन डि कॉक के बीच हुए छींटाकशी विवाद के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर विवाद ने तूल पकड़ा
i
घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर विवाद ने तूल पकड़ा
null

advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी शेन वॉर्न ने डरबन में पहले टेस्ट के दौरान डेविड वॉर्नर और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक के बीच हुए छींटाकशी विवाद के बाद कहा कि खिलाड़ियों को एक-दूसरे के ऊपर की गई छींटाकशी के बारे में‘ शिकायत करना बंद करना चाहिए. इसी तरह कई और पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

क्या है मामला

सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि रविवार को टी ब्रेक के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर जाने वाली संकरी सीढ़ियों पर वॉर्नर दक्षिण अफ्रीकी डि कॉक पर चिल्ला रहे थे. उप कप्तान वॉर्नर को उनके साथी खिलाड़ी शांत कर रहे थे, जो रिपोर्टों के मुताबिक अपनी पत्नी कैंडिस पर की गयी टिप्पणी पर आपा खो बेठे थे. हालांकि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने इस बहस को बढ़ाने के लिये उन्हें दोषी ठहराया. अब इस पर फैसला मैच रैफरी जेफ क्रो लेंगे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा:

‘‘इस घटना के बारे में दोनों टीमों के मैनेजर और मैच रैफरी ने बीती रात चर्चा की, और अब इस पर  फैसला मैदानी अंपायर और मैच रैफरी को करना है. मैच रैफरी ने दोनों टीमों को खेल भावना की बात बतायी जिसके तहत खेल खेलना चाहिए.’’
-क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शेन वार्न ने ट्वीट के जरिये अपनी बात कही

हालांकि इस विवाद पर राय बंटी हुई है, जिसमें वॉर्न का कहना है कि खिलाड़ियों को व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बचना चाहिए और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें‘ साथ मिलकर एक बियर पीनी चाहिए और निपटारा करना चाहिए.

वार्न ने ट्वीट किया, ‘‘बात करना, मजाक करना और छींटाकशी हमेशा ही दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच किसी भी सीरीज का हिस्सा रहा है. दोनों टीमें हमेशा ही इससे निपट लेती हैं. इसके लिये सबसे अहम चीज सम्मान है, और मैं उम्मीद करता हूं कि दोनों टीमों की ओर से किसी के लिये भी किसी खिलाड़ी ने कोई व्यक्तिगत बात नहीं की. एक साथ बीयर लो और फिर काम पर लग जाओ, इसके बारे में शिकायत करना बंद करो.''

माइकल वॉन ने जाहिर की राय

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि वार्नर की छवि एक 'छींटाकशी करने वाले खिलाड़ी' की रही है और यह सिर्फ समय की बात थी क्योंकि इसमें एक दूसरे का अपमान किया गया.

वॉन ने कहा, ‘‘ बिलकुल सही वार्न. लेकिन यह साफ है कि काफी व्यक्तिगत बकवास कही गयी और जिस खिलाड़ी पर सवाल उठ रहे हैं, उसने काफी समय तक ऐसा किया. इसलिये मुझे लगता है कि कोई खिलाड़ी आहत होने के बाद ही प्रतिक्रिया करता है.''

दक्षिण अफ्रीका के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने भी वार्नर को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा, ‘‘मैदान पर कुछ शब्द बोले गये थे. अगर आप कुछ बोल रहे हो तो आपमें इसकी प्रतिक्रिया सुनने की सहनशक्ति भी होनी चाहिए और क्विंटन की राय यही थी.’’

ये दिग्गज भी मामले पर बोले

ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने भी ट्विटर पर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा, ‘‘सिर्फ अंदाजा लगा सकता हूं कि बहुत ही निजी बात डेविड वार्नर को कही गयी, तभी उसने इस तरह की प्रतिक्रिया दी. यह बिलकुल अच्छा नहीं है.''

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ भी इससे सहमत थे कि यह क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं है लेकिन उन्होंने गिलक्रिस्ट के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि इसके लिये वार्नर खुद ही जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा, ‘‘गिली, देखो वार्नर ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ कई व्यक्तिगत सीमायें तोड़ीं इसलिये हम इस प्रतिक्रिया को देखकर हैरान नहीं हो सकते. अगर खिलाड़ी कुछ बोलते हैं तो उन्हें सुनने के लिये भी तैयार रहना चाहिए.''

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT