ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंका में धार्मिक दंगों के बाद इमरजेंसी,क्या टीम इंडिया है सेफ?

धार्मिक दंगों के बीच सवाल ये कि क्या ट्राईसीरीज खेली जाएगी?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

श्रीलंका की सरकार ने देश में दंगों के बाद दस दिन के लिए इमरजेंसी लागू कर दी है लेकिन कोलंबो में खेले जाने वाली श्रीलंका-भारत-बांग्लादेश के बीच टी20 त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन किया जा रहा है.

बीसीसीआई ने मंगलवार को कहा कि श्रीलंका में त्रिकोणीय टी20 सीरीज खेली जाएगी, भले ही मेजबान देश में दंगों के बाद इंमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया इस त्रिकोणीय सीरीज में भाग लेने वाली तीसरी टीम है. बीसीसीआई ने पुष्टि की कि कोलंबो में जहां यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है, वहां हालात पूरी तरह से सामान्य हैं. कुछ घंटे बाद ही प्रेमदासा स्टेडियम में निधास ट्रॉफी का पहला मैच खेला जाएगा, जिसमें भारत का सामना श्रीलंका से होगा.

यह भी पढ़ें: INDvSL ट्राई सीरीज T20: कोहली,धोनी तो हैं नहीं, मजा क्या खाक आएगा?

टीम इंडिया की मीडिया टीम ने कोलंबो से अधिकारिक प्रेस विज्ञापन में कहा-

श्रीलंका में कर्फ्यू और इमरजेंसी की रिपोर्ट आ रही हैं. हालात कैंडी में खराब हैं, कोलंबो में नहीं. सभी को सूचित किया जाता है कि संबंधित सुरक्षा अधिकारियों से बात करने के बाद हम समझ चुके हैं कि कोलंबो में हालात पूरी तरह से सामान्य हैं. अगर इस संबंध में कोई भी अपडेट होगा तो हम इसकी सूचना देंगे.

क्या है श्रीलंका में दंगों का कारण?

सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद यह फैसला लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, बौद्ध और मुस्लिम समुदाय के बीच तनाव चल रहा है. इसे लेकर श्रीलंका में लगातार हिंसा का दौर जारी है. माहौल बिगड़ने के बाद श्रीलंका सरकार ने एहतिहातन दस दिन के लिए आपातकाल लागू करने का फैसला लिया है, ताकि माहौल ठंडा पड़ सके.

बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड लगातार श्रीलंका सरकार के अधिकारियों से कॉन्टेक्ट में हैं. सुरक्षा की फूलप्रूफ व्यवस्था है. टूर्नामेंट को कोई खतरा नहीं है.

ये भी पढ़ें- INDvSL ट्राई सीरीज T20: कोहली,धोनी तो हैं नहीं, मजा क्या खाक आएगा?

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×